22.47 लाख की धनराशि से जलभराव की समस्या का समाधान

मेयर सुनील उनियाल गामा ने पंडितवाड़ी में की शुरुआत

देहरादून,

पंडितवाड़ी क्षेत्र में जलभराव की समस्या का समाधान के लिए अमृत योजना के अ‌र्न्तगत द्वितीय चरण के कार्य का शुभारम्भ किया गया. मेयर सुनील उनियाल गामा और कैंट विधायक हरबंस कपूर ने अमृत योजना के अ‌र्न्तगत द्वितीय चरण के कार्य का शुभारम्भ किया.

6 करोड़ की धनराशि

इस अवसर पर विधायक कपूर ने कहा कि पंडितवाड़ी क्षेत्र में जलभराव की समस्या बहुत बड़ी थी, जिसके लिए पहले भी पंडितवाड़ी में अमृत योजना के अंतर्गत 6 करोड़ की धनराशि से पहले भी जलभराव की समस्या का समाधान हुआ है. और अब 22.47 लाख की धनराशि से जलभराव की बाकी रह गई समस्या का समाधान दूसरे चरण के कार्य से होगा. कपूर ने कहा कि नाली व सड़कों का काम बहुत तेजी से चल रहा है. मेयर गामा ने कहा कि हम सबको मिलकर एक स्वच्छ और सुंदर दून का निर्माण करना है. स्टेट गर्वनमेंट देहरादून को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए अनेकों कार्य कर रही है. लेकिन इसके साथ साथ हमको भी स्मार्ट बनना होगा. क्षेत्रीय पार्षद रमेश काला ने कहा कि इस कार्य के लिए क्षेत्रवासियों द्वारा मेरे माध्यम से लगातार प्रयास किए गए. क्षेत्र में जलभराव के समाधान का कार्य पहले भी हुआ है. आज सबके सहयोग से इस कार्य का दूसरा चरण शुरु हुआ है.

Posted By: Ravi Pal