आईपीएल 2021 अभी आधे रास्ते तक भी नहीं पहुंचा कि टूर्नामेंट में कोरोना का ग्रहण लग गया। तीन विदेशी गेंदबाज टूर्नामेंट छोड़कर जा रहे। ये सभी कोरोना के डर से वापस जा रहे। आईपीएल छोड़ने वाले ये सभी प्लेयर्स ऑस्ट्रेलियाई हैं।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज एंड्रयू टाई ने रविवार को आईपीएल छोड़ दिया। खिलाड़ी संडे को ही ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गया। वापस जाने की वजह कोरोना महामारी है जिसके डर से खिलाड़ी ने लौटने का फैसला लिया है। भारत में पिछले चार दिनों से 3.5 लाख के करीब नए संक्रमित केस आ रहे हैं। दुनिया की नजर भारत में बढ़ते केसों पर लगी है जिसके परिणामस्वरूप कई देश भारत से आने वाली फ्लाइटों पर रोक लगा चुके हैं। यही डर अब विदेशी खिलाड़ियों को सता रहा है कि, वह अपने घर वापस जा पाएंगे या नहीं।

AJ Tye flew back to Australia earlier today due to personal reasons. We will continue to offer any support he may need.#RoyalsFamily

— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 25, 2021

घर वापस जा रहे कंगारु प्लेयर्स
हालांकि बीसीसीआई और फ्रेंचाइजी दोनों ने जोर दिया है कि आईपीएल सुरक्षित है क्योंकि यह बिना भीड़ के बायो बबल में आयोजित किया जा रहा है। मगर ईएसपीएन क्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ खिलाड़ी, विशेष रूप से विदेशी प्लेयर्स मौजूदा स्थिति के बारे में चिंतित हैं। एंड्यू टाई के अलावा दो और ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स वापस जा रहे हैं। यह दोनों खिलाड़ी विराट की टीम आरसीबी के हैं। राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी जानकारी भी दे दी। आरसीबी ने ट्वीट किया कि, 'केन रिचर्डसन और एडम जाम्पा निजी कारणों के चलते आईपीएल 2021 छोड़कर जा रहे हैं।'

View this post on Instagram A post shared by Royal Challengers Bangalore (@royalchallengersbangalore)

कोरोना और लाॅकडाउन है बड़ी वजह
पिछले हफ्ते ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने कहा था कि भारत से आने वाली अनुमत उड़ानों की संख्या को 30% तक कम कर देगा और सुझाव है कि आगे प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं। यही वजह है कि आईपीएल खेल रहे ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स चिंता में आ गए हैं। वापस जाते हुए टाई ने एसईएन रेडियो को बताया, 'वह कई कारणों के चलते आईपीएल छोड़ रहे है। मगर बड़ी वजह भारत से वापस जाना है। इंडिया से पर्थ जाने वालों को होटल में क्वारंटीन कर दिया जा रहा है।' टाई ने आगे कहा, 'मैंने सोचा कि कि देश में लाॅगडाउन लगने से पहले मैं अपने घर पहुंच जाउं। वैसे भी बबल में रहना काफी लंबा हो गया है। अगस्त से लेकर अब तक मैं घर पर सिर्फ 11 दिन रहा, ऐसे में मेरे लिए घर जाना अहम है।'

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari