-कई लोगों ने अतिक्रमण कर बना ली थी दुकानें और घर

-खटाल में बनाया जाना है मार्केटिंग कांप्लेक्स

RANCHI (23 Dec): रांची नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम और जिला पुलिस की मौजूदगी में शनिवार को नागा बाबा खटाल से अतिक्रमण हटाया गया। सुबह में ही निगम की टीम जेसीबी और ट्रैक्टर लेकर पहुंच गई थी। इसके बाद एक-एक कर जेसीबी से खटाल एरिया में लगी दुकानों को हटाना शुरू किया गया। इस बीच कुछ लोग दुकान हटाने का विरोध करने लगे। लोगों का कहना था कि वहां पर फिलहाल कोई भी काम नहीं हो रहा है तो दुकान लगाने से क्यों रोका जा रहा है। लेकिन डीएमसी संजय कुमार व पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि सभी को पहले दुकान हटाने का नोटिस भेजा जा चुका था। यहां पर मार्केटिंग कांप्लेक्स बनाया जाना है। दो एकड़ में बनने वाले मार्केट के लिए प्रस्ताव भी तैयार हो चुका है। बताते चलें कि इससे पहले भी नागा बाबा खटाल में अतिक्रमण हटाया गया था।

भीड़ से निपटने को तैनात थी फोर्स

सुबह में जैसे ही इंफोर्समेंट टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची तो लोग अपनी-अपनी दुकानों में थे। ऐसे में लोगों से निपटने के लिए इंफोर्समेंट टीम के साथ ही जिला प्रशासन की फोर्स को तैनात रखा गया था, ताकि किसी भी परिस्थिति से निपटा जा सके। हालांकि नोटिस मिलने की वजह से लोग शांत नजर आए।

Posted By: Inextlive