आपके भी घर में हाथ धोने के लिए एंटीबैक्‍टीरियल हैंडवॉश का इस्‍तेमाल होता है! विज्ञापनों में आपके और आपके बच्‍चे की सुरक्षा का हवाला देते हुए आपको इसके इस्‍तेमाल की सलाह दी गई और आपने भी उस सलाह को सही माना। फिर क्‍या था ट्व्‍यालेट में हैंडवॉश की बॉटल रखकर आपने सोचा कि आप हो गईं फ्री अपने बच्‍चों की स्‍वास्‍थ्‍य की चिंता से। ऐसा नहीं है। ऐसा सोचना आपके लिए और भी ज्‍यादा घातक हो सकता है। कारण है इन हैंडवॉश का हकीकत में उतना सेफ न होना जितना इनको बताया जाता है।


ऐसा है कारण एंटी बैक्टीरियल के रूप में इस्तेमाल किए जा रहे ये साबुन और हैंडवॉश बैक्टीरिया को मारने के बजाए, उनको पनपने में और भी ज्यादा मदद कर रहे हैं। सच्चाई दरअसल ये है कि ये हैंडवॉश उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को और भी ज्यादा बढ़ा देते हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि असल में एंटी-बैक्टीरियल एजेंट्स और बैक्टीरिया के बीच बेहद गहरा रिश्ता होता है। ये बैक्टीरिया को बढ़ने में मदद करते हैं।एक नई रिसर्च के मुताबिक
आमतौर पर एंटीबायोटिक प्रतिरोधी बैक्टीरिया को एंटीबायोटिक दवाओं के ज़्यादा इस्तेमाल का परिणाम माना जाता है। इसके बावजूद एक नई रिसर्च हुई है। इस रिसर्च के अनुसार एंटी बैक्टीरियल एजेंट्स और बैक्टीरिया के बीच हाई एसोसिएशन है, यही हाई एसोसिएशन एंटीबायोटिक्स के लिए प्रतिरोधी हो जाता है। इसके अलावा ऐसे भी माना जाता है कि अगर बैक्टीरिया एंटीबायोटिक एजेंट्स के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता को विकसित कर लेता है तो उसपर इनका असर नहीं होता। इसी वजह से बैक्टीरिया में दवाइयों के खिलाफ जाने की क्षमता भी बढ़ जाती है।Interesting Newsinextlive fromInteresting News Desk

Posted By: Ruchi D Sharma