- बालीवुड की मशहूर गायिका ने बुधवार की शाम गोरखनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना

GORAKHPUR: बालीवुड की मशहूर गायिका अनुराधा पौडवाल ने कहा कि टेक्नोलॉजी, इंटरनेट की दुनिया ने संगीत में बड़ा बदलाव किया है। नए गायक तेज व पाश्चात्य माहौल से ज्यादा प्रभावित हैं। इसलिए गीत भी तड़क भड़क वाले ही आ रहे हैं और श्रोताओं को जो सुनने को मिलेगा वहीं पसंद भी करेंगे। हिन्दुस्तानी फिल्मों का आधार ही संगीत रहा है। यह हमारी फिल्मों की संस्कृति भी है। कुछ दिनों बाद इससे भी लोग ऊब जाएंगे तो शास्त्रीय व सुर मधु़र संगीत का दौर एक बार फिर आएगा।

पहली बार आई गोरखपुर

नब्बे के दशक में अपनी गायिकी और भजनों से श्रोताओं के दिलों पर राज करने वाली अनुराधा पौडवाल बुधवार की शाम पहली बार गोरखपुर में मौजूद थी। वह लखनऊ में एक कार्यक्रम के बाद अचानक गोरखनाथ मंदिर पहुंची। कहा कि, वर्तमान में गीत- संगीत का दौर बदल गया है। नए गायक भी वेस्टनाइज हो रहे हैं। आज भी 'साउण्ड ऑफ म्यूजिक' और 'माई फेयर लेज' जैसी फिल्मों को लोग इसके संगीत पर आधारित होने के कारण ही पंसद करते हैं। अब कम गाने के सवाल पर कहा कि 25 साल से उन्होंने किसी बालीवुड फिल्म के लिए कोई गाना नहीं गाया है। अब केवल लाइव कंसर्ट में ही वह भक्ति गीतों को ज्यादा गाना पसंद कर रहीं है। इसके अलावा आदि शंकराचार्य के श्लोक व गीतों को संगीतबद्ध करने में जुटी हुई हैं। मौके पर ही उन्होंने 'मन मेरा मंदिर शिव मेरी पूजा, शिव से बड़ा नहीं कोई दूजा' सुनाकर श्रोताओं की मांग को पूरा किया। इसके पूर्व उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में विधिवत पूजन अर्चन किया। इसके बाद उन्हें मंदिर प्रशासन की ओर से सम्मानित भी किया गया। इस दौरान शाम को दर्शन करने आए श्रद्धालुओं में उनके साथ सेल्फी खिंचाने व ऑटोग्राफ लेने की होड़ सी रही।

Posted By: Inextlive