Gorakhpur : जीबीटीयू की ओर से इस साल अधिकतर प्राइवेट इंस्टीट्यूट्स को काउंसिलिंग सेंटर बनाने से उनकी लॉटरी लग गई है. अभी तक जहां इंस्टीट्यूट्स वालों को दूसरे शहरों में काउंसिलिंग एजुकेशन फेयर्स में जाकर अपने कॉलेज को प्रमोट करना पड़ता था इस बार वह कॉलेज में बैठे भी अपना काफी प्रमोशन कर पा रहे हैं. प्राइवेट इंस्टीट्यूट्स डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए आने वाले कैंडिडेट्स को हर फैसिलिटी देने के लिए तैयार बैठे हैं. आखिर उनको अपनी सीट्स जो भरनी हैं.


सेंटर पर ही करें च्वॉइस लॉकइस साल से कैंडिडेट्स को खुद ही कहीं से भी इंटरनेट का यूज करके च्वॉइस लॉक करने की फैसिलिटी दी गई है। लेकिन ऑलमोस्ट सभी प्राइवेट इंस्टीट्यूट्स ने अपने यहां ही कैंडिडेट्स को फ्री च्वॉइस लॉक की फैसिलिटी देना शुरू कर दिया है। इसके लिए वह लोग अपने यहां न सिर्फ कम्प्यूटर लैब्स प्रोवाइड कर रहे हैं, बल्कि कैंडिडेट्स को कोई टेक्निकल प्रॉब्लम न हो इसलिए लैब में टेक्निकल सपोर्ट के लिए टेक्निशियन्स भी ड्यूटी पर लगे हैं।ट्रांसपोर्टेशन फैसिलिटी भी अवेलबलकुछ इंस्टीट्यूट्स ने तो कैंडिडेट्स के लिए ट्रांसपोर्टेशन फैसिलिटी भी शुरू की है। जबकि कुछ इंस्टीट्यूट्स काउंसिलिंग के लिए आने वाले कैंडिडेट्स को स्नैक्स भी प्रोवाइड कर रहे हैं। नो डाउट इतनी अच्छी हॉस्पिटेलिटी हो रही है कि बहुत से कैंडिडेट्स या गार्जियंस निश्चित रूप से आकर्षित हो ही जाएंगे।इन्फ्रास्ट्रक्चर भी दिखा रहे


एक प्राइेवट इंस्टीट्यूट में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराने गए एक कैंडिडेट रितेश ने बताया कि जब वह वेरिफिकेशन करा चुका तो उसे कहा गया कि वह नेक्स्ट डे यहां आकर च्वॉइस लॉक भी कर सकता है। इसके बाद उसे वहां के लोगों इंस्टीट्यूट का कैंपस दिखाया और वहां की फैसिलिटी से रूबरू कराया।भरनी हैं सीटें

प्राइवेट इंस्टीट्यूट्स यह सारी फैसिलिटीज अपनी सीट्स भरने के लिए कर रहे हैं। पिछले कई सालों में यह देखा गया है कि यहां के कई ऐसे प्राइवेट इंस्टीट्यूट्स हैं जिनकी अधिकतर सीटें खाली रह जाती हैं। कंडीशन यह है कि उनको इतने स्टूडेंट्स भी नहीं मिलते की खर्चे निकल सकें। इन्हीं को देखते हुए वह इंस्टीट्यूट्स भी फैसिलिटीज दे रहे हैं जिनके यहां एडमिशन की स्थिति ठीक है।कैंडिडेट्स की बल्ले बल्लेहालांकि कुछ भी हो लेकिन इन सब में कैंडिडेट्स को काफी राहत मिल रही है। उनको न तो च्वॉइस लॉक के लिए साइबर कैफे जाना है और न ही कहीं और दौड़ भाग करनी है। बस किसी भी सेंटर पर गए और वहीं सारी फॉर्मेलिटीज पूरी कर ली। प्राइवेट इंस्टीट्यूट्स की यह फैसिलिटीज स्टूडेंट्स की काउंसिलिंग को काफी आसान कर रही है।

Posted By: Inextlive