एप्‍पल का नया हेडफोन हार्ट रेट और ब्‍लड प्रेशर बता सकता है. आइए जानें इस हेडफोन के बारे में...


सीक्रेट का हुआ गलत प्रयोग इस लीक में सीक्रेट नाम की वेबसाइट का गलत प्रयोग हुआ है. यह वेबसाइट खबर लीक करने वाले की पहचान नही मांगती है. इसलिए इस वेबसाइट से टिपस्टर्स अपनी खबर लीक करते हैं.  हालांकि इस यूजर ने इस वेबसाइट का गलत यूज किया और इस अपनी खबर का खंडन किया है.ईयरपॉड्स में होंगे नए सेंसर्सएक एनोनिमस रिपोर्ट के एकॉर्डिंग एप्पल के नए हेडफोन में हार्ट रेट और ब्लड प्रेशर चैक करने के लिए डेडिकेटेड सेंसर्स हो सकते हैं.हेडफोन नही होंगे गुमएप्पल ने हार्ट रेट और ब्लड प्रेशर चैक करने के सेंसर्स के साथ नए हेडफोन में आईबीकन नाम की टेक्नोलॉजी का यूज किया है. इस नई टेक्नोलॉजी से आप अपने गुम हेडफोन का फाइंड कर सकते हैं. करना होगा चार्ज
एप्पल के इस नए हेडफोन को चार्जिंग की जरूरत होगी. हेडफोन में अवेलेबल सेंसर्स और आईबीकन टेक्नोलॉजी को एनर्जी की जरूरत होगी. कंपनी ने इस प्रॉब्लम को सॉल्व करने के लिए हेडफोन का जैक फोन की बॉटम में लगाया है.Hindi news from Technology news desk, inextlive

Posted By: Prabha Punj Mishra