स्मार्टफोन मेकर एप्पल अपने स्मार्टफोन आईफोन4 के 8जीबी वर्जन को इंडिया में अफॉर्डेबल प्राइस पर रीलॉन्च करने की सोच रही है. रिपोर्ट्स के अकार्डिंग ऐसा एप्पल इंडियन मार्केट में उन बहुत सारे मोबाइल प्लेयर्स के बीच खुद को बनाए रखने के लिए और अपनी सेल्स को इंप्रूव करने के लिए कर रही है.


लीक के अकार्डिंग बायबैक के थ्रू आईफोन का नया प्राइस होगा Rs15,000 जिसपर ईएमआई ऑफर भी मिलेगा. इस फोन का रीटेल प्राइस है Rs 26,500.रिपोर्ट्स के एकार्डिंग ये भी पता चला है कि एप्पल ने इस हैंडसेट का प्रोडक्शन अगस्त-सितम्बर 2013 में बंद कर दिया था और अब वो इस सर्पलस स्टॉक को इंडिया में बेच कर इसे खत्म करने की सोच रही है.आईफोन4 में है 3.5इंच कैपेसेटिव टचस्क्रीन, 8जीबी इंटर्नल मेमोरी,आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम, 5मेगापिक्सल रियर कैमरा और 0.3मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा जिससे फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है. इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए मिल रहे हैं वाई-फाई और ब्लूटूथ के ऑप्शंस.रीसेंट्ली एप्पल ने 8जीबी आईफोन4एस के वेरियंट के लिए बायबैक स्कीम लॉन्च की थी. इस ऑफर के तहत कस्टमर अपने समार्टफोन को ट्रेड करके आईफोन4एस के 8जीबी वेरियंट पर कम से कम Rs 5,000 तक का डिस्काउंट अवेल कर सकता है.

Posted By: Surabhi Yadav