अमेरिकन हैंडसेट मेकर कंपनी एप्‍पल ने दावा किया है कि उसकी वियरेबल डिवाइस सटीक टाइम बताती है। यही नहीं इसमें आईफोन से चार गुना ज्‍यादा सटीक टाइम मिलेगा।

सुई वाली घड़ी चलती है सबसे तेज
कंपनी के एक्जीक्यूटिव ने हाल ही में अपनी एप्पल वॉच के स्पेसिफिकेशन को लेकर चर्चा की थी। इस चर्चा में उन्होंने एप्पल वॉच की कई खासियतों के बारे में जानकारी दी थी। उनका कहना है कि, एप्पल की यह वियरेबल स्मार्टवॉच आईफोन से चार गुना ज्यादा सटीक टाइम बताती है। जैसा कि माना जाता है, ट्रेडिशनल यानी कि सुई वाली घड़ियां काफी स्लो होती हैं उन्हें समय-समय पर एडजस्ट करना पड़ता है। ऐसे में यूजर्स एंड्रायड स्मार्टफोन या आईफोन पर ज्यादा भरोसा करते हैं क्योंकि इसमें टाइम काफी एक्यूरेट रहता है। लेकिन एप्पल इस दावे का खारिज करता है।
कैसे काम करती है एप्पल वॉच
एप्पल वॉच के सटीक टाइम बताने के पीछे जो कारण है, वह है उसका मैकेनिज्म। रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल वॉच भी स्मार्टफोन की तरह ही वर्क करती है लेकिन इसमें थोड़ा डिफरेंस है। इसमें क्रिस्टल टेंपरेचर कंट्रोल ऑस्किलेटर का इस्तेमाल किया जाता है जोकि एक्स्ट्रीम टेंपरेचर में भी सही तरह से वर्क कर सकती है। एप्पल के वाइस प्रेसीडेंट ऑफ टेक्नोलॉजी केविन लिंच बताते हैं कि, एप्पल वॉच को बनाते समय इसकी एक्यूरेसी पर ज्यादा ध्यान दिया गया था। इसके लिए हाई-स्पीड कैमरे से घड़ियों की डिस्प्ले को मॉनीटर भी किया गया था। अगर आप दो घड़ियों को अगल बगल रखेंगे तो दोनों का समय एकसमान ही रहेगा।

inextlive from Technology News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari