हाल ही में ऐसी खबर सुनने को मिली थी कि एप्‍पल अपना नया 4 इंच का स्‍मार्टफोन लॉन्‍च करने जा रहा है जो कि डिजायन में हूबहू iPhone 5S की तरह होगा। सिर्फ यही नहीं ये फोन एप्‍पल के लोवर इंड 'C' के लाइनअप के नए सदस्‍य की तरह होगा। वहीं नई खबर के अनुसार चीन की वेबसाइट MyDrivers ने एप्‍पल के सप्‍लाई चेन सोर्स से मिली जानकारी के आधार पर इस बात का दावा किया है कि कंपनी का 4 इंच स्‍क्रीन वाले इस डिवाइस का नया नाम 'iPhone 5E' होगा।

ऐसी है जानकारी
पहले इसका नाम जहां 6C बताया गया था। अब इसका नया नाम 5E होगा। इसमें अंतर को लेकर बताया गया है कि 5C में C का मतलब 'colour' से लगाया गया था, वहीं अब 'E' का मतलब 'enhancement' से लगाया गया है। Enhancement को 4 इंच फोन को री-इंट्रोड्यूस करने से जोड़ा गया है।
रिलीज डेट को लेकर खुलासा
इसके रिलीज डेट को लेकर MyDrivers ने पहले मिली रिपोर्ट्स के आधार पर इसके लिए मार्च का समय बताया है। इसके स्पेसिफिकेशंस को लेकर मिल रहे संकेतों से ये पता चलता है कि ये फोन 16GB और 64GB दोनों कॉन्फीग्रेशंस में मौजूद होगा। फोन पर 8MP का कैमरा और A9 प्रोसेसर मिलेगा। इसके अलावा इसमें बेहतर फेसटाइम HD कैमरा, वाई फाई और ब्लूटूथ होने का भी दावा किया जा रहा है।

inextlive from Technology News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma