Aries Annual Horoscope 2020: चंद्र पंचांग के अनुसार ज्‍योतिषविद् 'ऋद्धि विजय त्रिपाठी' ने मेष राशि वालों का सालाना राशिफल बताया है। इसे पढ़ें और जानें आपके लिए कैसा रहेगा साल 2020.


जनवरी
किसी मित्र की सहायता से आर्थिक स्थिति में सुधार, सरकारी नौकरी से जुड़े व्यक्त्यिों की स्थिति सामान्य रहेगी, सहकर्मियों से मेल मिलाप, कर्मचारियों का सहयोग मिलेगा। निजी व्यापार कर रहे व्यक्तियों को संघर्षपूर्ण स्थितियों का सामना करना पड़ेगा। प्राइवेट नौकरी से जुड़े व्यक्ति विवादित हो सकते हैं।

फरवरी
किसी आकस्मिक चिंता का उदय होगा, पर मान-सम्मान में वृद्धि होगी। व्यर्थ का आवागमन बना रहेगा। अपने वाहनादि पर पूर्ण दृष्टि रखें, किसी दुर्घटना आदि में कष्ट संभव है, सतर्कता रखें। कार्य व्यापार में कोई राजकीय परेशानी खड़ी हो सकती है, अतः बहुत सतर्कता से काम करने की जरूरत है। माता के स्वास्थ्य में गिरावट आएगी।

मार्च
आप पंख लगाकर हवा में उड़ते महसूस करेंगे, क्योंकि कहीं न कहीं से अचानक धन की बारिश होने वाली है। अपना कोई सपना साकार कर लेने में सक्षम होंगे तफरीह का कार्यक्रम बनेगा, बच्चे भी शरीक होंगे। कम मेहनत में अधिक फायदा देने वाला समय है , भविष्य के लिए पूँजी निवेश करें। समाज में सम्मान व प्रतिष्ठा मिलेगी।

अप्रैल
खुशियाँ आपको चहकायेगी और जहाँ भी जायेंगे वहाँ आत्मविश्वास के बूते लोगो के दिल पर छा जायेगें, और यही वो लम्हा होगा, जिसका आपको इन्तजार था, बस अब सोचना क्या, &कमर कस कर तैयार हो जाइये, सितारे तो आपके हमकदम हैं ही, पूरा फायदा उठाइये, बात रह जाती है निजी जिन्दगी की तो उसमें तो सिर्फ मस्ती तय है।

मई
आप अपने आत्म विश्वास के बूते स्थितियों को अपने अनुकूल करने में कामयाबी हासिल करेंगे। पूर्व नियोजित कार्यों का निपटारा करने का समय है, चूकियेगा मत। आर्थिक पक्ष तो मजबूत रहेगा ही, साथ ही व्यापार में नई योजनायें बनाकर ही लाभ उठा पायेंगे।

जून
अवमानना तथा असफलता मिलेगी। धन प्राप्ति होगी, परन्तु बढ़ते व्यय की पूर्ति कठिन है वाहन के उपयोग के साथ कागजी कार्यों से सचेत रहें। स्वास्थ्य नरम होगा। काम में स्थिरता रहेगी। दाम्पत्य जीवन की मधुरता का आनंद लेंगे। परिवार में उत्साहजनित वातावरण और सुख समृद्धि की वृद्धि होगी।

जुलाई
समय आपका, चाहें वह आर्थिक क्षेत्र में पूंजी निवेश हो या मोहब्बत का इजहार, कहीं से अकस्मात धन प्राप्ति की प्रबल संभावना है, या फिर यह भी सम्भव है कि परिवार में किसी उत्सव की रूपरेखा बने, उच्चाधिकारियों के सहयोग से व्यवसाय में आर्थिक लाभ, शेयर्स-सट्टा में अर्थ-लाभ, वाहन-मकान का सुख मिलेगा।

अगस्‍त
आर्थिक उलझनों का समय है, व्यर्थ व्यय बना रहेगा। भू-भवन और वाहन पर भी व्यय संभव है। किसी स्थान पर स्थानांतरण और अधिकार वृद्धि होगी। परिवार में किसी वैवाहिक प्रसंग में सफलता मिलेगी। किसी प्रभावी व्यक्ति के सहयोग से कार्य सिद्धि होगी। न्यायालय संबंधी विवादों में सफलता मिलेगी, मानसिक संतुलन बनाये रखें।

सितंबर
किसी नई योजना की शुरूआत, नये व्यक्तियों का सहयोग, पारिवारिक दायित्वों की पूर्ति, आर्थिक योजनाओं में सफलता मिलेगी। व्यापारिक क्षेत्र में किये गये प्रयास सार्थक होंगे। राजनैतिक पक्ष से लाभ, धार्मिक मामलों में फँसकर अपयश का शिकार हो सकते हैं। दाम्पत्य जीवन में रोचकता, व्यर्थ वाद-विवाद से बचें।

अक्‍टूबर
गौरतलब है कि ध्येय प्राप्ति के लिए ईमानदारी व निष्ठा बेहद जरूरी है, पारिवारिक व्यय बढ़ेगा मगर संयम से काम लें, घर-गृहस्थी से सम्बन्धित सामानों की खरीद-फरोख्त में खासा धन खर्च करेंगे, शेयर बाजार में आपके लिये कतई कमाई का अवसर नहीं है।

नवंबर
आपको अपने भाइयों का एवं मित्रों का भरपूर सहयोग प्राप्त होगा, और आप जी भर के बचत पत्र, बांड, शेयर्स, भूमि, की खरीद फरोख्त में इनवेस्टमेण्ट कर सकते हैं, जिसका आप बाद में लाभ पायेंगे। निजी जिन्दगी में संबंधों का भरपूर लाभ मिलेगा, और कारोबारी स्थिति में भी गजब का सुधार दिखेगा।

दिसंबर
कारोबारी क्षेत्र में धन को लेकर मन अशांत रहेगा, आलस्य के कारण पूर्व निधार्रित कार्यों में रुकावटें, सहकर्मियों से मन-मुटाव हो जायेगा, अध्ययन में अरुचि उपजेगी। एक बात गौर तलब हे कि, किसी गैर के लिए तनिक भी जोखिम न उठाएं।

द्वारा
ज्‍योतिषविद् 'ऋद्धि विजय त्रिपाठी'
iamvijaytripathi@gmail.com

Posted By: Chandramohan Mishra