लेफ्टिनेंट जनरल एसके सैनी ने आज इंडियन आर्मी के वाइस चीफ के रूप में पद ग्रहण किया। इस दाैरान उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। उन्होंने कहा कि आतंकवादी कैंप दोबारा सक्रिय हो गए हैं लेकिन सेना सभी चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार है।

नई दिल्ली (एएनआई)। इंडियन आर्मी के लेफ्टिनेंट जनरल एसके सैनी ने आज आर्मी वाइस चीफ के तौर पर पदभार ग्रहण कर लिया। इस दाैरान उन्हें जवानों ने साउथ ब्लॉक के लॉन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया। आर्मी के वाइस चीफ के रूप में नियुक्ति पर गार्ड ऑफ ऑनर प्राप्त करने के तुरंत बाद सैनी एएनआई के सवालों का जवाब दिया। इस दाैरान उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार टेररिस्ट लॉन्च-पैड फिर से सक्रिय हो गए हैं। पीओके में आतंकी कैंप सक्रिय हैं लेकिन सुरक्षा बल इन चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार है। जम्मू-कश्मीर में एलओसी और हिंटरलैंड दोनों पर स्थिति नियंत्रण में है। पिछले साल संघर्ष विराम उल्लंघन हुआ है। वहीं पिछले कुछ हफ्तों में पीओके में पाकिस्तानी सेना द्वारा समर्थित आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ाने की खबरें आई हैं।

Delhi: Army Vice Chief Lt General SK Saini receives guard of honour at South Block lawns. pic.twitter.com/SckSUE3dUd

— ANI (@ANI) January 28, 2020


सेना की किसी भी तरह की खामी को दूर करने की दिशा में काम करना

वहीं वाइस चीफ के रूप में अपनी प्रथामिकताओं को लेकर उन्होंने कहा कि उत्तरी सीमा में रक्षा क्षमता का विकास तथा संबंधित विभागों में किसी भी तरह की खामी को दूर करने की दिशा में काम करना है। यह उनके अहम जिम्मेदारियों में एक है। सेना की तैयारियों में खोखलापन पहली बार कुछ साल पहले तब उजागर हुआ था जब सेना के तत्कालीन प्रमुख जनरल वीके सिंह ने कहा था कि सेना को युद्ध लड़ने के लिए आवश्यक गोला-बारूद और हथियार प्रणालियों की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है।

Lt Gen SK Saini on his priorities as Army Vice Chief: Removing hollowness in terms of critical deficiencies of equipment, ammunition etc, capability development along the Northern borders. https://t.co/FJgPQKrjEL

— ANI (@ANI) January 28, 2020
सेना के नव निर्मित विभागों व सेना मुख्यालय संग बैठाएंगे सामंजस्य
इंडियन आर्मी के लेफ्टिनेंट जनरल एसके सैनी ने यह भी जोर देकर कहा कि वह चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के साथ सेना के नव निर्मित विभागों व सेना मुख्यालय के साथ सामंजस्य स्थापित करने की दिशा में काम करेंगे। उन्होंने कहा कि वह नए बनाए गए ढांचे के साथ सेना के कामकाज में अधिक संयुक्तता लाने की दिशा में काम करेंगे, जिससे कि वह और मजबूत बने।

Posted By: Shweta Mishra