दिल्‍ली में आप सरकार और उप राज्‍यपाल नजीब जंग के बीच जारी जंग ने अब पहले से ज्यादा विकराल रूप अख्तियार कर लिया है. केजरीवाल सरकार ने शनिवार शाम को कार्यकारी मुख्‍य सचिव अनिंदो मजूमदार को पद से हटा दिया. आज सुबह जब मजूमदार अपने दफ्तर पहुचे तो उन्‍हें केजरीवाल सरकार का ताला लटका हुआ मिला.


आप सरकार ने सील किया ऑफिसदिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप राज्यपाल नजीब जंग के बीच पिछले काफी समय से अधिकारक्षेत्र को लेकर जंग जारी है. जहां एक ओर केजरीवाल ज्यादा से ज्यादा अधिकारों को प्राप्त करना चाहते हैं. वहीं नजीब जंग अपने अधिकारों की रक्षा करने में जुटे हुए हैं. ऐसे में दोनों पक्ष अलग-अलग मुद्दों पर एक दूसरे को घेरते दिखाई पड़ रहे हैं. ताजा मामले में अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली प्रदेश के मुख्यसचिव (कार्यकारी) अनिंदो मजूमदार को बर्खास्त करके उनके दफ्तर पर ताला लगा दिया. आज सुबह जब मजूमदार ऑफिस पहुंचे तो उन्हें अपने दफ्तर के दरवाजे पर आप सरकार का पत्र चस्पा दिखाई दिया. केजरीवाल ने लगाए थे आरोप
केजरीवाल ने उप राज्यपाल द्वारा नियुक्त किए गए मुख्य सचिव पर आरोप लगाने के बाद उनकी नियुक्ति की अधिसूचना जारी करने वाले अधिकारी से ही चार्ज वापिस ले लिया है. दरअसल उप राज्यपाल नजीब जंग ने आप सरकार के विरोध के बावजूद मुख्य सचिव शकुंतला गैमलिन को नियुक्त कर दिया. इसके साथ ही मजूमदार के ट्रांसफर पर रोक लगा दी. यह देखते हुए आप सरकार ने मजूमदार के कार्यालय पर ताला लगा दिया है.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra