भारतीय मूल के टेक्नोलॉजी एग्जीक्यूटिव अरविंद कृष्ण को अमेरिकी आईटी दिग्गज IBM के नए सीईओ बनने जा रहे हैं। खास बात यह है कि वह आईआईटी-कानपुर के पूर्व छात्र भी रह चुके हैं।


न्यूयॉर्क (एएनआई)। भारतीय मूल के अरविंद कृष्णा को अमेरिकी की बड़ी आईटी कंपनी 'इंटरनेशनल बिजनेस मशीन (आईबीएम) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में चुना गया है। कृष्णा ने लंबे समय से सीईओ वर्जीनिया रोमेट्टी की जगह ली है। आईबीएम ने गुरुवार को एक बयान में कहा, 62 वर्षीय रॉमिट्टी इस साल के अंत तक कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में काम करती रहेंगी और वह कंपनी के साथ लगभग 40 साल काम करने के बाद रिटायर हो रही हैं। कृष्णा 6 अप्रैल को आईबीएम के सीईओ का पद संभालेंगे।कंपनी में मिली हैं कई जिम्मेदारियां
57 साल के कृष्णा फिलहाल क्लाउड और कॉग्निटिव सॉफ्टवेयर विभाग में आईबीएम के वाईस प्रेसिडेंट हैं, जहां वह आईबीएम बिजनेस यूनिट का नेतृत्व करते हैं जो क्लाउड और डेटा प्लेटफॉर्म प्रदान करता है जिस पर आईबीएम के क्लाइंट काम करते हैं। उनकी वर्तमान जिम्मेदारियों में आईबीएम क्लाउड, आईबीएम सिक्योरिटी और कॉग्निटिव एप्लीकेशन बिजनेस और आईबीएम रिसर्च शामिल हैं। आईबीएम में जनरल मैनेजर भी रह चुके हैं कृष्णा


कंपनी ने अपने बयान में कहा कि इससे पहले, कृष्णा आईबीएम के सिस्टम एंड टेक्नोलॉजी ग्रुप के डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग आर्गेनाईजेशन के जनरल मैनेजर थे। उन्होंने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर से ग्रेजुएशन की उपाधि ली है और इलिनोइस विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में पीएचडी किया है। वहीं, सीईओ वर्जीनिया रोमेट्टी इस घोषणा के बाद कहा, 'अरविंद आईबीएम में अगले युग के लिए सही सीईओ हैं। वह एक शानदार टेक्नोलॉजिस्ट हैं जिन्होंने हमारी प्रमुख तकनीकों जैसे आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस, क्लाउड, क्वांटम कंप्यूटिंग और ब्लॉकचेन को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वह एक शानदार ऑपरेशनल लीडर भी हैं, जो कल के व्यवसाय का निर्माण करने के लिए आज जीतने में सक्षम हैं।'

Posted By: Mukul Kumar