तेज भारतीय गेंदबाज रहे आशीष नेहरा ने भारतीय टीम मैनेजमेंट पर सवाल उठाते हुए कहा कि जिस खिलाड़ी को धोनी की जगह लाए वह पानी पिला रहा। ऐसे तो टैलेंट मर जाएगा।

नई दिल्ली (पीटीआई)। भारत के बेहतरीन तेज गेंदबाज रहे नेहरा ने टीम इंडिया में हो रहे लगातार बदलाव को लेकर नाराजगी जाहिर की है। नेहरा ने स्पष्ट करते हुए कहा, "ऐसा नहीं है कि यह भारतीय टीम वहां तक ​​नहीं पहुंच सकती है लेकिन मेरा मानना ​​है कि कोर ग्रुप बहुत महत्वपूर्ण है। आप टीम में लगातार बदलाव नहीं कर सकते।' उन्होंने बताया कि टीम प्रबंधन ने रिषभ पंत के अब तक के करियर को कैसे बिगाड़ा है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नेहरा कहते हैं, केएल राहुल को आप पांचवें स्थान पर खिला रहे और पंत, जिन्हें आप एम एस धोनी की जगह के लिए तैयार कर रहे हैं, वह ड्रिंक्स दे रहा है।

पंत को दिए जाने चाहिए और मौके

पंत का टीम में आना-जाना उनकी फॉर्म के चलते भी हुआ। इस पर नेहरा कहते हैं, 'मुझे पता है कि वह (पंत) चूक गए हैं और इसमें कोई संदेह नहीं है, लेकिन तब आपने उन्हें टीम में रखा है, क्योंकि आपने 22-23 साल में उनमें क्षमता देखी है। बहुत सारे प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, लेकिन उन्हें लंबी अवधि के लिए समर्थन दिया जाना चाहिए। आज जब हम भारतीय वनडे टीम में पांच और छह नंबर के बारे में बात करते हैं, तो हम इसके बारे में निश्चित नहीं हैं।" नेहरा, जिन्होंने 17 टेस्ट, 120 वनडे और 27 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले, उन्हें लगता है कि कोहली की कप्तानी अभी भी जारी है। वह कहते हैं, 'एक खिलाड़ी के रूप में विराट कोहली को किसी पहचान की जरूरत नहीं है क्योंकि उनका करियर ग्राफ पूरी कहानी बताता है। एक खिलाड़ी के रूप में कोहली ने आश्चर्यजनक रूप से अच्छा प्रदर्शन किया है। कप्तानी में, मुझे अभी भी लगता है कि वह प्रगति पर हैं। मैं कह सकता हूं कि उसे थोड़ा और बेहतर होने की जरूरत है।'

विराट सेना को तय करना है लंबा सफर

पूर्व भारतीय पेसर रहे आशीष नेहरा का मानना है कि, 2000 की ऑस्ट्रेलियाई टीम जैसा बनने में विराट कोहली की टीम को अभी लंबा सफर तय करना है। कोहली के नेतृत्व में, भारत ने ऑस्ट्रेलिया में 2018-19 में पहली बार टेस्ट सीरीज जीती। फिर भी नेहरा कहते हैं, कि सिर्फ एक उपलब्धि से विराट सेना को उस कंगारु टीम के बराबर नहीं खड़ा कर सकते। नेहरा ने पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा के शो 'आकाश वाणी' में बातचीत के दौरान कहा, "इस भारतीय टीम को उस ऑस्ट्रेलिया टीम (स्टीव वॉ और फिर रिकी पोंटिंग के नेतृत्व वाली) के बराबर पहुंचने में अभी भी काफी दूरी तय करनी है।" नेहरा ने कहा, "आप उस ऑस्ट्रेलियाई टीम के बारे में बात कर रहे हैं जिसने लगातार तीन विश्व कप जीते और 1996 में फाइनल में पहुंचने से पहले, घर और बाहर लगातार 18-19 टेस्ट मैच जीते हैं।"

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari