भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्‍तान टीम के बीच कल शनिवार को शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में मुकाबला हुआ। जिसमें एशिया कप के चौथे मैच में पाकिस्तान को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान ने भारत के सामने कुल 84 रनों का लक्ष्य दिया था।


युवराज धोनी नाबाद शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में कल खेले गए एशिया कप के चौथे में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें पाकिस्तान ने भारत के सामने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 84 रनों का लक्ष्य रखा था। इस दौरान बाद में मैदान में उतरी भारतीय टीम ने 15.3 ओवरों में पांच विकेट खोकर लक्ष्य पा लिया। इस दौरान भारतीय टीम के उपकप्तान विराट कोहली का प्रदर्शन काफी शानदार रहा। हालांकि पहले तो शुरुआती दौर में टीम इंडिया कुछ पलों के लिए लड़खड़ाती दिखी, लेकिन बाद में पारी संभल गई। इस दौरान विराट कोहली ने 49 रन बनाए और युवराज सिंह नाबाद रहे। युवराज सिंह ने 14 रन बनाए। कप्तान धोनी भी 7 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं रोहित शर्मा (0) पारी की दूसरी गेंद पर ही पवेलियन लौटने को मजबूर रहे। वहीं हार्दिक पांड्या (0) दूसरी गेंद पर ही पवेलियन लौट गए।65वां अंतरराष्ट्रीय मैच
वहीं पाकिस्तान की ओर से बल्लेबाज सरफराज अहमद ने 25 रन बनाये थे। वहीं मोहम्मद हफीज (4) रन बनाकर लौट गए। वहीं शरजील खान (7) रन और मंजूर (10) रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद पाकिस्तान के दो विकेट और गिर गए। जिससे पाकिस्तान का स्कोर पांच विकेट पर 35 रन ही बने थे। अकमल (3), कप्तान शाहिद अफरीदी (2) दो रन बनाकर आउट हो गए। बताते चलें कि एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में गेंदबाजों की बदौलत भारत को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। टीम इंडिया का यह 65वां अंतरराष्ट्रीय मैच है। भारत ने अपने पहले 62 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों में सिर्फ 1 बार विपक्षी टीम के 6 विकेट शुरुआती 10 ओवरों में आउट किए थे, लेकिन अब टीम इंडिया ने पिछले तीन मैचों में दो बार यह कारनामा कर दिखाया।

inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Shweta Mishra