- 25 मिनट तक होती रही बूथ कैप्च¨रग

PRATAPGARH(JNN): जिनके हाथों में सुरक्षा की कमान बूथों पर सौंपी गई थी वे 25 मिनट तक स्वयं को असुरक्षित महसूस करते रहे। इस दौरान कई असलहे देखकर उनकी सांसें अटकी रहीं कि कब किस पल क्या हो जाएगा, यह सोचकर वे चुपचाप सबकुछ देखते रहे।

नहीं लिया जान का जोखिम

बताते चलें कि शिवगढ़ विकासखंड के दहेरकला मतदान केंद्र पर दर्जनों की संख्या में असलहाधारी शुक्रवार को लगभग साढ़े नौ बजे पहुंचे तो वहां तैनात सुरक्षाकर्मी नगर कोतवाली के इंद्रदेव यादव व सीतापुर के हीरामणि तथा होमगार्ड ¨ककर्तव्य विमूढ़ हो गए। यहां दो सिपाही एक होमगार्ड व एक चौकीदार की ड्यूटी लगाई गई थी। असलहाधारियों के पहुंचने के पूर्व वहां 160 मत पड़े थे। इन लोगों ने पीठासीन अधिकारी कलीम अहमद से मतपत्र छीन कर मुहर लगाकर मतपेटिका में ठूंसने लगे। यह क्रम 25 मिनट तक चलता रहा। उनके तेवर देख सभी सुरक्षाकर्मी सहम गए। उनकी सांसें अटकी रहीं। वहां से लोगों के जाने के बाद सिपाही इंद्रदेव ने 9:55 पर च्च्चाधिकारियों को घटना से अवगत कराया। सूचना देने के लगभग एक घंटे बाद जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी, एसपी सुनील सक्सेना व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। दोनों सिपाहियों से एसपी ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। सुरक्षाकर्मियों का कहना था कि बूथकैप्चर करने वाले असलहों से लैस थे। जरा सा भी चूक जानलेवा साबित हो सकती थी।

Posted By: Inextlive