HSLC 10th Results 2015 : असम बोर्ड के 10th क्‍लॉस Assam High Madrassa का रिजल्‍ट आज 2 June को डिक्‍लेयर हो गया है. सभी स्‍टूडेंट्स HSLC 10th का रिजल्‍ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट resultsassam.nic.in पर लॉग इन करके देख सकते हैं.

यहां चेक करिए रिजल्ट

यह रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट resultsassam.nic.in पर मिलेगा. इसके साथ ही स्टूडेंट assam10.jagranjosh.com साइट पर जाकर अपना रोल नंबर रजिस्टर करवा सकते हैं. जिसके साथ ई-मेल और मोबाइल नंबर भी रजिस्टर करवाना अनिवार्य है. फिलहाल स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि रिजल्ट निकलते ही उसका प्रिंट संभाल कर रख लें.

 

ऑफिशियल साइट पर रिजल्ट उपलब्ध

प्राप्त जानकारी के अनुसार, Assam High Madrassa (HSLC) ने यानी कि 2 जून को आज रिजल्ट डिक्लेयर हो गया है. HSLC असम का एजुकेशन बोर्ड है. इस रेगुलेटिरी संस्था ने 16 फरवरी से 16 मार्च के बीच 2014 - 2015 एकेडमिक सेशन के क्लॉस 10th के एग्जॉम कंडेक्ट करवाए थे. जिनका रिजल्ट डिक्लेयर किया जाना है. जो स्टूडेंट इस एग्जॉम में बैठे थे, वह बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट resultsassam.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. 

 

लाखों स्टूडेंट्स ने दिया एग्जॉम

आपको बताते चलें कि यह एग्जॉम हर साल Assam High Madrassa (HSLC) द्वारा कंडक्ट कराया जाता है. जिसमें लाखों की संख्या में स्टूडेंट्स परीक्षा देने बैठते हैं. हालांकि इस बार भी करीब 2 लाख के आसपास छात्र-छात्राओं ने असम बोर्ड की 10वीं (Assam High Madrassa) की परीक्षा दी है. फिलहाल स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है, कि वह रोल नंबर की सहायता से रिजल्ट चेक करें. जिसमें उन्हें काफी सहूलियत होगी.

 

Hindi News from India News Desk

Posted By: Mayank Kumar Shukla