इराक की राजधानी बगदाद का पूर्वी हिस्‍सा गुरूवार को सीरियल कार बम विस्‍फोटों से थर्रा गया. इन बम धमाकों में अब तक 37 लोगों की जान जा चुकी है. इसके साथ ही घायलों की संख्या 90 के पार पहुंच गई है.


कार बम धमाकों से थर्राया इराकइराक की राजधानी बगदाद गुरूवार को सीरियल बम धमाकों से थर्रा उठी. बगदाद के पूर्वी हिस्से में स्थित सदर बाजार में हुए कार बम विस्फोट में 12 लोग मारे गए और 41 लोग घायल हुए. इस विस्फोट में घटनास्थल पर मौजूद दुकानें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं. इस धमाके के कुछ मिनटों बाद ही शहर के दूसरे हिस्से में एक जोरदार कार बम धमाका हुआ. इस धमाके में 9 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. इसके अलावा 28 लोग घायल हुए हैं. किरकुक में आत्मघाती हमला
बगदाद शहर में सीरियल कार बम ब्लास्ट्स के साथ ही शहर से लगे कराडा जिले में हुए बम विस्फोट में एक व्यक्ति की जान गई है. इसके साथ ही इस धमाके में अब तक तीन लोग घायल हो चुके हैं. गौरतलब है कि उत्तरी इराक के किरकुक शहर में आत्मघाती हमला किया गया. इस आतंकी हमले में आतंकवादी ने एक भीड़भरी जगह पर स्वयं को विस्फोट से उड़ा लिया. इस धमाके में अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है और 20 लोग इंजर्ड हैं. उल्लेखनीय है कि यूएन ने हाल ही में जारी अपनी रिपोर्ट में कहा था कि इराक में 2014 के फर्स्ट हाफ में 5576 लोग मारे जा चुके हैं. इसके साथ ही 11666 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra