ग्‍लास्‍गो राष्‍ट्रमंडल खेलों के लिये 32 सदस्‍यीय टीम तैयार कर दी गई है. पहले इस टीम में प्रतिभागियों की संख्‍या 41 थी लेकिन एएफआई ने यह संख्‍या घटाकर 32 कर दी.


दुतीचंद हुईं बाहरभारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों के लिये ट्रैक एवं फील्ड के प्रतिभागियों की संख्या 41 से घटाकर 32 कर दी है. जिन प्लेयर्स को अंतिम समय में बाहर किया गया है उनमें युवा फर्राटा धाविका दुतीचंद भी शामिल है. इनका रिपोर्टस के अनुसार लिंग परीक्षण किया गया है. त्रिकूद के विवादास्पद एथलीट रंजीत माहेश्वरी और 4 गुणा 100 मीटर की छह सदस्यीय पुरुष टीम को भी संतोषजनक प्रदर्शन नहीं होने के कारण बाहर कर दिया गया है. लिंग परीक्षण से बाहर
रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय खेल प्राधिकरण ने 18 साल की दुतीचंद के लिंग परीक्षण का आदेश दिया था. साई महानिदेशक जिजि थामसन ने पुष्टि की एक महिला एथलीअ का बंगलुरु में लिंग परीक्षण किया गया लेकिन उन्होंने उसका नाम नहीं बताया. थामसन ने कहा कि बंगलुरु में एक महिला एथलीअ का लिंग परीक्षण किया गया था. यदि वह राष्ट्रमंडल खेलों के भागीदारों में शामिल होगी तो उसका नाम सूची से हटा दिया जायेगा. दुतीचंद को आखिरी समय में टीम से बाहर किया गया. एएफआई सचिव सी के वालसन सहित शीर्ष अधिकारियों को दी गई पहले की सूची में उनका नाम शामिल था. ग्लास्गो खेलों मे जाने वाली 32 सदस्यीय टीम इस प्रकार है-पुरुष वर्ग:


4 गुणा 400 मी रिले-राजीव अरोकिया, कुनु मोहम्मद, सचिन रोबी, ललित माथुर, जितु बेबी और जिबिन सेबेस्टियन100 मी बाधा दौड़- सिद्धान्त तिंगाल्यात्रिकूद- अरपिंदर सिंहगोला फेंक- ओमप्रकाश करहानाचक्का फेंक- विकास गौड़ाभाला फेंक- रविंदर सिंह खैड़ा, दविंदर सिंह, विपिन कसानाहैमर थ्रो- कमलप्रीत सिंह, चंद्रोदय नारायण सिंह महिला वर्ग:4 गुणा 100 मी रिले- शारदा नारायण, एच एम ज्योति, सर्वाणी नंदा, आशा राय, शांतिनी, के जोसेफ4 गुणा 400 मी रिले- एम आर पूवम्मा, टिंटु लुका, देबाश्री, रतनदीप कौर, अनिलदा, अश्विनी ऊंची कूद- सहाना कुमारीलंबी कूद- मयूखाचक्का फेंक- सीमा पूनिया, कृष्णा पूनियाभाला फेंक- अनु रानी

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari