जबरदस्‍त बम धमाकों ने इराक को हिलाकर रख दिया। इसे आत्‍मघाती बम धमाका माना जा रहा है। ये धमाके पूर्वी इराक के दियाला प्रांत में हुए। इन जबरदस्‍त धमाकों में कम से कम 42 लोगों के मारे जाने की खबर सुनने में आ रही है। बता दें कि ये अब तक का दूसरा बड़ा बम धमाका है। इससे करीब एक महीने पहले भी यहां विस्‍फोटों को अंजाम दिया गया था।

ऐसे हुए हमले
जानकारी है कि इराक के दियाला प्रांत में हुए दो बम विस्फोटों में कम से कम 42 लोगों के मारे जाने की खबर है। इसमें पहला धमाका बगदाद से उत्तरपूर्व में 60 किलोमीटर दूर प्रांत की राजधानी बकूबा के करीब हुआ। इसके बाद दूसरा धमाका कनान गांव में हुआ। यहां एक आत्मघाती हमलावर ने एक रिहाइशी इलाके में खुद को बम से उड़ा दिया।
पुलिस ने दी जानकारी
पहले बम धमाके को लेकर पुलिस ने इस बात की जानकारी दी कि एक आत्मघाती कार बम अचानक बाजार के अंदर घुस आई। इसी कार में विस्फोट होने से यहां कम से कम 35 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इनके अलावा 72 अन्य लोग घायल हो गए। धमाके के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। आसपास के लोग अभी भी काफी सहमे हुए हैं।
दूसरा हमला हुआ कुछ ऐसे
दूसरे हमले में कनान गांव में एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को एक रिहायशी इलाके में उड़ा दिया। यहां हुए हमले में करीब 7 लोगों की मौत हो गई। इनके अलावा 15 अन्य लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि ISIS आतंकी समूह ज्यादातर ही ऐसे बम धमाकों में शामिल रहा है। इससे करीब एक महीने पहले भी यहां एक और कुछ ऐसे ही जानलेवा हमले को अंजाम दिया गया था।

Hindi News from World News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma