दीपावली पर अधिकांश एटीएम में नहीं था कैश, परेशान हुए लोग

आगरा: दीवाली पर लोग रुपये निकालने के लिए एक एटीएम से दूसरे एटीएम की दौड़ लगाते रहे। अधिकांश एटीएम में कैश न होने के चलते लोगों को त्योहार पर परेशानी का सामना करना पड़ा। दीपावली के लिए बैंकों में चार दिन की छुट्टी है। छुट्टी के पहले दिन ही बहुत से एटीएम खाली हो गए थे। रही सही कसर रविवार को दीवाली पर पूरी हो गई। जो लोग एटीएम से रुपये निकालकर खरीदारी करने के भरोसे थे, उन्हें बहुत परेशानी हुई। कमला नगर, संजय प्लेस, भगवान टॉकीज, दयालबाग, सिकंदरा, आवास विकास, सदर आदि क्षेत्र के अधिकांश एटीएम में कैश नहीं था। ऐसे में लोग एक एटीएम से दूसरे एटीएम पर भागते रहे। मगर, रुपये नहीं निकले। जिस एटीएम में कैश था, वहां पर लंबी लाइन लगी थी। बहुत से एटीएम में चार हजार रुपये की लिमिट थी, ऐसे में जिन्हें ज्यादा रुपये की जरूरत थी, उन्हें दो बार में रुपये निकालने पडे़। छुट्टी में बैंकों ने एटीएम में कैश डलवाने की बात कही थी, लेकिन अधिकांश बैंकों के एटीएम खाली ही रहे।

Posted By: Inextlive