गैंगस्‍टर अबू सलेम पर जेल में हमला हुआ है. हमला गैंगवार का नतीजा बताया जा रहा है. 1993 मुंबई बम ब्‍लास्‍ट का आरोपी सलेम नवी मुंबई स्थित तलोजा जेल में बंद है.


जेल के भीतर फायरिंगसोर्सेज के मुताबिक सलेम पर रात 8.30 बजे के लगभग गोली चलाई गई. जिससे की उसके हाथ में चोट आई है. बताया जा रहा है कि हमला दाऊद गैंग के देवेंद्र जगताप नाम के शख्स ने किया. हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है.दूसरी बार हुआ है हमलासलेम पर 2005 में पुर्तगाल से हुए प्रत्यर्पण के बाद जेल में हुआ यह दूसरा हमला है. इसके पहले उस पर आर्थर रोड जेल में 2010 में हमला हुआ था. अबू सलेम को 2002 में इंटरपोल ने पुर्तगाल के शहर लिस्बन से अपनी गर्लफ्रेंड मोनिका बेदी के साथ अरेस्ट किया था. उसके सैटेलाइट फोन को जीपीएस टेक्नोलॉजी के जरिए ट्रैक किया गया था.

इलाज के बाद जेल वापस


सलेम को इलाज के बाद हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई है. उसे वापस जेल ले जाया गया है. अधिकारियों के मुताबिक अबू सलेम अब ठीक है. उसके हाथ में मामूली चोट है. हमलावर से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हथियार जेल के भीतर कैसे पहुंचा और इस हमले के पीछे कौन है. महाराष्ट्र गवर्नमेंट ने हमले की जांच का आदेश दिया है और जेल आई जी मीरा बोरवणकर मामले की जांच करेंगी.50 मामलों में आरोपी

आजमगढ़ के मूल निवासी सलेम पर 1993 के मुंबई बम धमाकों में शामिल होने के आरोप के अलावा टी सीरिज के मालिक गुलशन कुमार, एक्ट्रेस मनीषा कोईराला के सेक्रेटरी के मर्डर समेत 50 मामले हैं. कभी दाउद इब्राहिम के सहयोगी रहे सलेम को इंडिया भेजने की अनुमति पुर्तगाली कोर्ट ने 2004 में दी और उसे 2005 में इंडियन अथॉरिटीज के हवाले किया गया. अंडरवर्ल्ड की दुनिया में एंट्री से पहले सलेम दिल्ली की सड़कों पर टैक्सी चलाता था.

Posted By: Satyendra Kumar Singh