- स्कूल हेल्थ प्रोग्राम के तहत अस्पताल को मिले दो नये आडियोमीट्रीक टेक्नीशियन HARIDWAR: मेला अस्पताल में अब आडियोमीट्रिक मशीन के माध्यम से बच्चों के कान की बीमारियों की जांच की जाएगी। स्कूल हेल्थ प्रोग्राम के तहत अस्पताल में दो आडियोमीट्रिक तकनीशियन मिल गए हैं। अब इस प्रोग्राम के तहत स्कूल में बच्चों की सेहत जांचने वाले डॉक्टरों द्वारा कान के बीमारी से संबंधित रेफर किए गए बच्चों की जांच मेला अस्पताल में होगी।

सरकारी स्कूलों में होती है बच्चों के स्वास्थ्य की जांच

आठवीं कक्षा तक के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत सेहत की जांच होती है। इसमें मिशन के द्वारा संविदा पर तैनात डॉक्टर स्कूलों में जाकर बच्चों के सेहत की जांच करते हैं। आगे की जांच के लिए इनको जिला स्तर के अस्पतालों में भेजा जाता है। धर्मनगरी के मेला अस्पताल में अब स्कूल हेल्थ प्रोग्राम के तहत दो आडियोमीट्रिक तकनीशियन की तैनाती कर दी गई है। ये तकनीशियन स्कूल हेल्थ प्रोग्राम के तहत उनके पास भेजे गए बच्चों की कान संबंधी बीमारियों की जांच करेंगे। इधर, मेला अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक डॉ एचके सिंह का कहना है कि अस्पताल में सुविधाओं को बढ़ाने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है। स्कूल हेल्थ प्रोग्राम के तहत दो तकनीशियन तैनात हो गए हैं। इसके अलावा अस्पताल में कई विशेषज्ञ चिकित्सकों जैसे निश्चेतक, जीडीएमओ, बालरोग विशेषज्ञ, रेडियोलाजिस्ट, कार्डियोलाजिस्ट, सर्जन आदि के रिक्त पदों पर शासन से तैनाती के लिए पत्र लिखा गया है।

Posted By: Inextlive