ऑस्ट्रेलिया के सबसे ताकतवर सुपर कंप्यूटर ‘रायजिन’ पर से बुधवार को कैनबरा में पर्दा उठाया गया. रायजिन जापानी नाम है जिसका अर्थ है बादल और बारिश के देवता. इसे बनाने में 4 करोड़ 52 लाख डॉलर करीब 275 करोड़ रुपये का खर्च आया है.


चलाने में सालाना 1.1 करोड़ डॉलर खर्चाइसे चलाने में सालाना 1.1 करोड़ डॉलर (करीब 66 करोड़ रुपये) खर्च होंगे. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सुपर कंप्यूटर का ऑस्ट्रेलिया नेशनल यूनिवर्सिटी (एएनयू) में अनावरण किया गया. यह दुनिया का 27वां सबसे ताकतवर सुपर कंप्यूटर है. एएनयू के शोधकर्ताओं ने कहा कि कैलकुलेटर से सात अरब लोग मिलकर जितनी गणना 20 साल में करेंगे, उसे यह कंप्यूटर सिर्फ एक घंटे में कर सकता है.कंप्यूटर सामान्य घर से भी बड़ा
वैज्ञानिक लिंडसे बोटन ने बताया कि इस कंप्यूटर का आकार एक सामान्य घर से भी बड़ा है. इसमें 57 हजार प्रोसेसर लगे हैं, जो लगभग 15 हजार सामान्य कंप्यूटरों में उपयोग किए जा सकते हैं. इसमें 160 टेराबाइट्स की मेमोरी है, जो करीब 40 हजार कंप्यूटरों की मेमोरी के बराबर है. इसमें दस हजार टेराबाइट्स का डिस्क है, जो दस सामान्य कंप्यूटरों में उपयोग किया जा सकता है. बोटन ने कहा कि यह मौसम वैज्ञानिकों और जलवायु परिवर्तन पर शोध करने वाले शोधकर्ताओं को ऑस्ट्रेलिया में रुकने के लिए प्रोत्साहित करेगा, जो बेहतर करियर के लिए विदेशों का रुख करते हैं.

Posted By: Satyendra Kumar Singh