मैच के दौरान पिच पर चोट लगने का एक बार फिर एक गंभीर मामला सामने आया है। तमिलनाडु और पंजाब के बीच रणजी ट्राफी मैच में आस्ट्रेलियाई अंपायर को सिर में चोट लगी है। उपचार हेतु उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।


काफी तेजी से लगीजानाकारी के मुताबिक इन दिनों तमिलनाडु और पंजाब के बीच रणजी ट्राफी मैच खेला जा रहा है। इस दौरान इस मैच में आस्ट्रेलियाई अंपायर जान वार्ड  अंपायरिंग कर रहे थे। जिससे वह वहीं मैदान पर हादसे का शिकार हो गए। पंजाब के बल्लेबाज राजविंदर गोलू ने जैसे ही शॉट लगाया वह उनके सिर पर लग गया। यानी की बल्ले से गेंद टकराकर मुख्य अंपायर की भूमिका निभा रहे आस्ट्रेलियाई अंपायर जान वार्ड के सिर पर काफी तेजी से लगी। इस दौरान वह गंभीर रूप से घायल होकर मैदान पर ही गिर गए। उन्हें तुंरत ही फर्स्ट ट्रीटमेंट दिया गया। इसके बाद फौरन अस्पताल भेजा गया। हालत गंभीर बताई
जिससे सूत्रों की मानें तो वहां पर उनका उपचार चल रहा है। हालांकि उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। गौरतलब है कि इस मुकाबले में युवराज सिंह, हरभजन सिंह और दिनेश कार्तिक जैसे कई खिलाड़ी मैदान पर मौजूद रहे। जिसमें अब तक पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 206 रन बना लिए है। जिसके जवाब में विरोध टीम तमिल नाडू 68 रन पर ऑल-आउट होकर लौट गई। जिससे कहा जा रहा है कि पंजाब ने तमिलनाडु को रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी क्रिकेट मैच पर पहले दिन ही शिकंजा कसना शुरू कर दिया।

inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Shweta Mishra