एक हैप्‍पी और हेल्‍दी रिलेशनशिप कभी भी अचानक नहीं बन जाता। इसके पीछे कपल्‍स के इमोशंस और फीलिंग्‍स जुड़ी होती हैं जिसकी कदर दोनों करते हैं। इन रिलेशंस में पार्टनर के साथ की या फिर बिना कहे मन की बात पढ़ने की समझ अपने आप विकसित हो जाती है। तो अगर आप भी ऐसा ही रिलेशन चाहते हैं तो इन 8 तरीकों का मान लीजिए फिर कभी नहीं होगा ब्रेकअप...

1. बहस को न होने दे हावी :-
किसी भी रिलेशन में आपसी मतभेद होना आम बात है। क्योंकि जहां एक ओर आपका जेंडर अलग है तो वहीं सोच भी काफी हद तक अलग ही होगा। उनका सोचने का तरीका अलग होगा और आपका दूसरा। लेकिन यह बहस कहीं रिश्ते में दरार न डाल दे, इससे बेहतर है कि बहस को अवॉयड ही किया जाए।
2. उसकी फैमिली है आपकी फैमिली :-
जैसे कि आप अपने पार्टनर का सम्मान करते हैं तो उसी तरह उनकी फैमिली को भी इज्जत दें। यह शायद आपके पार्टनर को ज्यादा खुशी दे सकता है।
3. मूड को रखना है खुश :-
घर का काम हो या ऑफिस का...रोजाना इसी तरह बिजी रहने से कहीं न कहीं आपके शरीर में थकावट या चिड़चिड़ापन आ जाता है। ऐसे में एक-दूसरे को रिलेक्स रखने के लिए कहीं घूमने निकल जाएं। अब ये आपको ज्यादा पता होगा कि आपका पार्टनर कहां जाकर सबसे खुश होगा।
4. चिपकू आदत को कहें बॉय-बॉय :-
अक्सर देखा जाता है कि लड़का/लड़की अपने पार्टनर को ज्यादा प्यार देखने के चक्कर में उसके साथ हमेशा चिपके रहते हैं। ऐसे में आपका पार्टनर अनकंफर्टेबल हो जाता है। इसलिए बेहतर यही है कि आप समझ सकें कि उन्हें कब जरूरत है नजदीकी की और कब चाहिए स्पेस...
5. मुझे हक है :-
कुछ काम या बातें ऐसी होती हैं कि आपका पार्टनर चाहता है कि उन्हें सिर्फ आप ही करें। जी हां तो फिर शुरु हो जाइए और कहने लगें कि मुझे हक है।

6. न बोले तुम, न मैनें कुछ कहा :-

जी हां यह एक गाने के बोल हैं। लेकिन असल जिंदगी में कभी-कभार ऐसी सिचुएशन आ जाती है जब आप शांत होकर सिर्फ अपने पार्टनर को देखना चाहते हैं। तो बस किसी दिन सूरज ढलते समय बाहर कहीं पार्क में जाकर एक-दूसरे की शांति को पढ़ने की कोशिश करें।

Relationship News inextlive from Relationship Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari