GORAKHPUR : 'एड्स का यही समाधान जानकारी लें और रहें सावधान' 'जागरुकता ही बचाव है यही एक उपाय है' कुछ ऐसे ही नारे सिटी के डिफरेंट एरियाज में लगातार डेंजरस होती जा रही एड्स की बीमारी को दूर भगाने के लिए गूंजते मिले. एनएसएस वालंटियर्स की लंबी कतारें और गूंज रहे नारों ने गोरखपुराइट्स को न सिर्फ एड्स के प्रति अवेयर करने की कोशिश की बल्कि इससे बचने के तौर तरीके भी स्लोगन के माध्यम से बताए. इस रैली में गोरखपुर यूनिवर्सिटी डीवीएनपीजी सरस्वती विद्या मंदिर सीआरडीपीजी कॉलेज के एनएसएस वालंटियर्स ने पार्टिसिपेट किया.


कई कॉलेज के वालंटियर्स ने किया पार्टिसिपेटगोरखपुर यूनिवर्सिटी से सुबह 11 बजे स्टार्ट हुई रैली को वीसी प्रो। पीसी त्रिवेदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में स्टूडेंट्स स्लोगन लिखी दफ्ती लिए यूनिवर्सिटी, छात्रसंघ चौक, कचहरी चौराहा, हरिओमनगर, डीएम ऑफिस होते हुए वापस यूनिवर्सिटी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने राहगीरों और आस-पास के लोगों को एड्स के प्रति अवेयर किया। प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर डॉ। अजय कुमार शुक्ला की अगुवाई में निकली रैली में प्रोग्राम ऑफिसर डॉ। एसके तिवारी, डॉ। मनोज तिवारी, डा। केशव सिंह, डॉ। छाया रानी, डॉ। संजय तिवारी, डॉ। नीरज सिंह, डॉ। सत्यपाल सिंह, डॉ। कनक मिश्रा, डॉ। सुमन सिंह के साथ कई कॉलेजेज के प्रोग्राम ऑफिसर्स मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive