बारिश मानसून पर निर्भर करती है लेकिन भारत में अच्‍छी बारिश के लिए लोग देवी देवताओं का हवन पूजन करते हैं। अगर बारिश ना हो तो एक मजार वाले बाबा अच्‍छी बारिश कराने के लिए मशहूर हैं। बारिश कराने के लिए इन मजार वाले बाबा के यहां बहुत भीड़ होती है। कहा जाता है बाबा उन तपस्वियों में से एक हैं जिनके आशीर्वाद से यह शहर बसा है।


बाबा ढोकल की मजार पर लगती है भीड़हम बात कर रहे हैं अहमदाबाद शहर की जहां एक बाबा अच्छी बारिश करवाने के लिए जाने जाते हैं। अहमदाबाद के माधवपुरा पुलिस स्टेशन के पास ढोकला बाबा  की मजार है। बाबा की मजार पर गुरूवार के दिन भक्तों की भारी भीड लगती है। बाबा के भक्त उनसे अच्छी बारिश की प्रार्थना करते हैं। ऐसा कहा जाता है कि बाबा उन 12 तपस्वियों में से एक हैं जिनके आशीर्वाद से यह अहमदाबाद शहर बसा है। बाबा के यहां भोग भी ढोकले का लगता है। बाबा के भक्त ढोकले का भोग लगाते हैं। एक अखबार की रिपोर्ट की माने तो अहमदाबाद शहर की नीव रखने में चार अहमदों के साथ 12 तपस्वी भी थे।बाबा ढोकल पर चाढ़ाया जाता है ढोकला
600 साल पहले 12 तपस्वियों ने शहर को आशीर्वाद दिया था। शहर में जब सूखा पडा तब भक्तों ने बाबा से अच्छी बारिश की प्रार्थना की थी। भक्तों की प्रार्थना पर बाबा ने उस वक्त कहा था कि बाबा ढोकल पानी मोकल जिसका अर्थ है पानी भेजो। इसके बाद शहर में अच्छी बारिश हुई थी। बाबा की मजार की देखभाल करने वाले शौहरत बताती हैं कि आज भी जब मानसून को लेकर अनिश्चितता होती है तो भक्त अच्छी बारिश के लिए ढोकल बाबा पर ढोकले का भोग लगाकर अच्छी बारिश की प्रार्थना करते हैं। यहां प्रसाद में भक्तों को ढोकला बांटा जाता है।

Posted By: Prabha Punj Mishra