सोशल मीडिया पर इन दिनों बाबा का ढाबा काफी ट्रेंड में है। कुछ लोगों को इसके बारे में पता है मगर कुछ अभी भी अनजान है। बाबा के ढाबे की चर्चा अब बाॅलीवुड गलियारे में भी होने लगी है। तमाम सेलेब्रिटी अब इसको लेकर ट्वीट कर रहे हैं। आइए जानें क्या है पूरा मामला।

नई दिल्ली (आईएएनएस)। दिल्ली के मालवीय नगर में सड़क किनारे एक छोटी सा ढाबा चला रहे 80 वर्षीय बुजुर्ग इस समय काफी चर्चा में है। ये बुजुर्ग दंपत्ति इस छोटी सी दुकान से अपना गुजारा कर रहे। कल तक इनकी कमाई जहां 50-100 रुपये थी, आज यहां मीडिया वालों से लेकर खाने वालों का जमावड़ा लगा है। बाॅलीवुड सेलेबि्रटी भी बाबा के ढाबे की चर्चा कर रहे। आखिर ये बाबा का ढाबा रातों रात पाॅपुलर कैसे हो गया। इसके पीछे भी एक कहानी है।

#बाबाकाढाबा #dilliwalon #dil #dikhao. Whoever eats here, sends me pic, I shall put up a sweet message with your pics ! ♥️ #supportlocalbusiness #localvendors https://t.co/5DH73wz3SD

— Raveena Tandon (@TandonRaveena) October 8, 2020

कैसे चर्चा में आया बाबा का ढाबा
बाबा के ढाबे को पहली बार सोशल मीडिया पर लाने वाले यू-ट्यूब ब्लाॅगर गौरव वासन हैं। वासन ने बुधवार को बुजुर्ग दंपत्ति के इस छोटे से ढाबे का वीडियो पोस्ट किया था। जिसमें उन्होंने कैप्शन दिया, '80 साल के यह बुजुर्ग सबसे अच्छा मटर पनीर बेचते है। इन्हें हमारी मदद की बहुत जरूरत है।' वासन ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था। देखते ही देखते टि्वटर पर #BabaKaDhaba ट्रेंड करने लगा। यूजर्स अपने-अपने एकाउंट पर इसका वीडियो शेयर कराने लगे।

Make this your next stop! Among many such others in your neighbourhoods wherever you are.... #VocalForLocal https://t.co/Nn4SIugxe1

— Nimrat Kaur (@NimratOfficial) October 8, 2020

सेलेब्रिटी कर रहे हैं चर्चा
यह वीडियो इतना पाॅपुलर हुआ कि सेलेब्रिटी भी इसे शेयर कराने से पीछे नहीं रहे। यही नहीं उन्होंने अपने फैंस से बुजुर्ग दंपत्ति की मदद करने की भी बात कही। एक्ट्रेस रवीना टंडन ने टि्वटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, 'दिल्ली वालों दिल दिखाओ और इनकी मदद करो। जो भी इस ढाबे में खाने जाए मुझे तस्वीर भेजे, मैं उस पर एक प्यारा सा कमेंट करुंगी।' एक्ट्रेस निमरत कौर लिखती है, 'लोकल के लिए वोकल बनें,
इसे अपना अगला पड़ाव बनाओ! आपके पड़ोस में ऐसे कई अन्य लोग हैं, जहाँ भी आप हैं।'

Let&यs help put their smile back ... our neighbour hood vendors need our help to ❤️🙏. https://t.co/X4RNcYOA9w

— Suniel Shetty (@SunielVShetty) October 8, 2020

मदद के लिए आगे आए लोग
एक्टर सुनील शेट्टी ने लिखा, 'चलो उनकी मुस्कान वापस लाने में मदद करें ... हमारे पड़ोसी हुड विक्रेताओं को हमारी मदद की ज़रूरत है।' स्वरा भास्कर ने सभी को ऐसे छोटे व्यवसायों का समर्थन करने और #VocalforLocal बनने के लिए कहा। उन्होंने लिखा, "दिल्ली, चलो बाबा का ढाबा पर मटर पनीर खाते हैं। मालवीय नगर में। #SupportSmallBusinesses #VocalForLocal #ShowHeart

दिल्ली! चलो &बाबा का ढाबा&य पर मटर पनीर खाते हैं! मालवीय नगर में! 🙏🏽🙏🏽🙏🏽💜💜💜 #SupportSmallBusinesses #VocalForLocal #ShowHeart https://t.co/khus7WJMB8

— Swara Bhasker (@ReallySwara) October 7, 2020

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari