कई बार बड़ों की जरा सी अनदेखी से छोटे बच्‍चे बड़े हादसों का श‍िकार हो जाते हैं। हाल ही में सूरत में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां एक बच्‍ची का स‍ि‍र प्रेशर कुकर में फंस गया। काफी मशक्‍क्‍त के बाद जब डॉक्‍टरों ने हाथ खड़े कर द‍िए तो लोहार मसीहा बने। बच्चे जब घुटने के बल धीरे-धीरे चलते हैं उस वक्‍त उन पर ध्‍यान देना बहुत जरूरी होता है वरना वो हादसे का श‍िकार हो जाते हैं। अगर आपके घर भी हैं छोटे बच्‍चें तो इन बातों का हमेशा रखें ध्‍यान...


बच्ची परी किचन में रखे बर्तनों खेल रही थीसूरत के पांडेसरा में रहने वाले आशुतोष तिवारी की दो साल की बच्ची परी किचन में रखे बर्तनों खेल रही थी। इस दौरान अचानक से उसका सिर वहां प्रेशर कुकर में फंस गया। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर परिजन दौड़े तो उसे देख हैरान हो गए। पहले तो कुकर खुद निकालने की कोशिश की जब नहीं निकाल पाए तो सिविल अस्पताल ले गए। कुकर काटकर बच्ची के सिर को बाहर निकालायहां डॉक्टरों ने करीब 4 घंटे की मशक्कत करने के बाद हाथ खड़े कर दिए कि वह नहीं निकाल पाएंगे। इसके बाद परिजनों ने लोहार से संपर्क साधा। लोहार ने कुकर काट कर बच्ची के सिर को बाहर निकाला। इस दौरान करीब 12 घंटे तक बच्ची का रो-रोकर बुरा हाल था। हालांकि बच्चों के कुकर में फंसने वाला यह कोई पहला मामला नहीं है।
लापरवाही बच्चों के लिए मुसीबत बन सकती


बच्चे जब घुटने के बल धीरे-धीरे चलते हैं उस वक्त उन पर ध्यान देना बहुत जरूरी होता है। इस दौरान बड़ों की जरा सी लापरवाही बच्चों के लिए मुसीबत बन सकती है।  छोटे बच्चों की पहुंच में कांच के बर्तन या मेटल की भारी चीजें न रखें। टेबल क्लोद या फिर टॉवेल आदि नीचे की ओर न लटकाएं। खाने-पीने की गर्म चीजें जमीन पर न रखें। जलती हुई मोमबत्ती बच्चों की पहुंच से दूर रखेंजलती हुई मोमबत्ती बच्चों की पहुंच से दूर रखें। कोई भी नुकीली चीज जमीन पर न रखें। इसके अलावा किसी तरह के बीज, कलर, रबड़ या फिर कोई दवा आदि भी इतनी ऊंचाई पर रखें, जहां से बच्चे उसे पा न सकें। सिक्के आदि भी बच्चों से दूर रखें। दो साल तक के बच्चों को ऊंचाई वाले स्थान पर न बैठाएं। जमीन पर गद्दा लगाकर बैठाएं। इन सब चीजों से भी बच्चों को बहुत दूर रखें बच्चों को जहां भी बैठाएं पानी आदि की बाल्टी आस-पास न हों। किचन और बाथरूम का का दरवाजा खुला न छोड़ें। कुकर भगोने जैसे बर्तनों के करीब न जानें दें। घर के सारे स्विच कवर्ड रखें। छत और बालकनी की रेलिंग ऊंची रखें। इसके अलावा घर के सभी दरवाजों में डोर स्टॉपर लगाकर रखें। घर के पालतू जानवरों को भी हमेशा बच्चों से दूर रखें।पी. चिदंबरम ने वित्त मंत्री अरुण जेटली को फ्लॉप बताते हुए खुद के बारे में किया ये बड़ा ऐलान

Posted By: Shweta Mishra