बद्रीनाथ राजमार्ग गुरुवार सुबह यातायात के लिए खोल दिया गया हैं. लामबगड़ के पास गदेरे बड़ा नाला में पानी बढ़ने से बुधवार को बदरीनाथ राजमार्ग का 20 मीटर हिस्सा बह गया था.


यात्रि बद्रीनाथ के लिए रवानाबादल फटने से करीब बीस मीटर ध्वस्त हुआ बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 24 घंटे बाद गुरुवार को यातायात के लिए खोल दिया गया. इसके बाद पांडुकेश्वर व जोशीमठ में रोके गए यात्रियों को बदरीनाथ के लिए रवाना कर दिया गया. बुधवार को लामबगड़ नाले के पास बादल फटने से 20 मीटर हाईवे बह गया था. छोटे-बड़े वाहनों की आवाजाही शुरु


गुरुवार को सुबह छह बजे से ही बीआरओ के जवानों ने हाईवे बनाने का काम शुरू कर दिया था. दोपहर तक हाईवे को खोलने में बीआरओ के जवानों ने सफलता हासिल की. इस स्थान पर पहाड़ी को काटकर सड़क बनाई गई. बीआरओ के ओसी राहुल श्रीवास्तव ने मौके पर मौजूद रहकर हाईवे बनाने का काम करवाया. हाईवे खुलने के साथ ही छोटे बड़े वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है. पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा ने कहा कि बदरीनाथ में फंसे वाहन जहां गंतव्य के लिए रवाना हो चुके हैं वहीं पांडुकेश्वर व जोशीमठ में रोके गए यात्री वाहनों को बदरीनाथ के लिए रवाना कर दिया गया है.मुश्किल लग रहा था

इससे पहले लामबगड़ के पास गदेरे (बड़ा नाला) में पानी बढ़ने से बुधवार को बदरीनाथ राजमार्ग का 20 मीटर हिस्सा बह गया. इससे वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है. आपदा प्रबंधन अधिकारियों ने दावा किया था कि गुरुवार तक हाईवे पर आवाजाही शुरू करवा दी जाएगी. हालांकि हालात को देखते हुए ऐसा करना काफी मुश्किल लग रहा था.

Posted By: Subhesh Sharma