बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मध्य प्रदेश के महाकाल मंदिर में रणबीर-आलिया को पूजा करने से रोक दिया। जिस पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर जमकर लाठीचार्ज किया।

उज्जैन (पीटीआई) । बॉलीवुड की पसंदीदा जोड़ी रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को मंगलवार रात मध्य प्रदेश के उज्जैन में प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में प्रवेश करने से रोक दिया गया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बीफ खाने और "ब्रह्मास्त्र" देखने पर उनकी कथित टिप्पणी के लिए रोका था।

लाठीचार्ज के बावजूद नहीं करने दिया प्रवेश
घटना की पुष्टि करते हुए महाकाल पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा कि उन्होंने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लाठीचार्ज के बावजूद प्रदर्शनकारियों ने रणबीर और आलिया को मंदिर परिसर में प्रवेश नहीं करने दिया। जब रणबीर और आलिया वहां दर्शन करने पहुंचे तो बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जय श्रीराम के नारे लगाए।

मांसाहारी भोजन खाने के चलते हुआ था बवाल
बजरंग दल के नेता अंकित चौबे ने मीडिया से दावा करते हुए कहा कि हम उन्हें पवित्र महाकालेश्वर मंदिर में पूजा करने की अनुमति नहीं देंगे। क्योंकि कुछ दिन पहले रणबीर ने कहा था कि वह मांसाहारी भोजन में मटन, चिकन और बीफ खाना पसंद करते हैं। यहां तक कि आलिया ने भी कहा था कि जो लोग उनकी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' देखना चाहते हैं, उन्हें देखनी चाहिए, और जो नहीं देखना चाहते हैं उन्हें नहीं देखनी चाहिए।

राईट विंग कार्यकर्ता पर लगी धारा 353
मंदिर के पुजारी आशीष पुजारी ने बताया कि विरोध के बीच ब्रह्मास्त्र फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी ने देवता के दर्शन किए। पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्होंने एक राईट विंग कार्यकर्ता के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 353 (लोक सेवक को उसके कर्तव्य से रोकने के लिए हमला या आपराधिक बल) के तहत कार्रवाई की है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari