निदाहास ट्रॉफी में श्रीलंका और बांग्‍लादेश मैच में वो सबकुछ देखने को मिला जो खेल भावना के अंतर्गत कतई नहीं है। शुक्रवार को श्रीलंका के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद बांग्‍लादेशी खिलाड़ी बेकाबू हो गए और मैदान पर लड़ने-झगड़ने लगे। हालांकि क्रिकेट इतिहास में पहले भी ऐसी कई शर्मसार करने वाली लड़ाईयां देखी गई हैं।


बेकाबू हुए बांग्लादेशी खिलाड़ीशुक्रवार को कोलंबो में श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच टी-20 मुकाबला खेला गया। बांग्लादेश को जीत के लिए 4 गेंदों में 12 रन की जरूरत थी। स्ट्राइक लिए बांग्लादेशी बल्लेबाज ने चौके-छक्के लगाकर यह मैच जिता दिया। श्रीलंका जैसी बड़ी टीम को हराने के बाद मानो बांग्लादेशी खिलाड़ी अपना मानसिक संतुलन खो बैठे। सभी ने पहले मैदान पर नागिन डांस किया। इसके बाद जब सभी खिलाड़ी मैदान से बाहर जा रहे थे, तो एक बांग्लादेशी खिलाड़ी श्रीलंकन खिलाड़ी से भिड़ गया। मामला इतना बढ़ा कि मारपीट की नौबत आ गई। खैर अंपायरों और साथी खिलाड़ियों ने बीच-बचाव कर सभी को शांत किया। जीत के जश्न में बेकाबू बांग्लादेशी खिलाड़ियों का बुरा व्यवहार सिर्फ मैदान तक ही सीमित नहीं रहा। ड्रेसिंग रूम में जाकर भी इन प्लेयर्स ने जमकर उत्पात मचाया। ड्रेसिंग रूम का शीशा तक तोड़ दिया गया।


गंभीर-अफरीदी के बीच हुई थी गाली-गलौच

इंडिया पाकिस्तान मैच के दौरान हुई इस बिगेस्ट फाइट के कारण गौतम गंभीर ओर शाहिद अफरीदी दोनों के ऊपर फाइन लगाया गया था। मैच के दौरान सिंगल लेने के लिए दौड़ रहे गंभीर बॉलिंग कर रहे अफरीदी से टकरा क्या गए, कि दोनों के बीच जमकर गाली गलौच हुई। अंपायर के रोकने के बावजूद ये दोनों एक दूसरे को गालियां देते रहे। फाइनली मैच के बाद दोनों प्लेयर्स को फाइन झेलना पड़ा था।हरभजन ने जड़ा था श्रीसंत को थप्पड़आईपीएल के पहले सीजन की बात है। किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच मैच खेला जा रहा था। बेहद रोमांचक मुकाबले में आखिरी जीत पंजाब की हुई। मुंबई के खिलाड़ी हरभजन सिंह इस हार को बर्दाश्त नहीं कर पाए। उनकी और पंजाब के खिलाड़ी श्रीसंत के बीच कहासुनी होने लगी। बात इतनी बढ़ गई कि भज्जी ने मैदान पर ही श्रीसंत को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। हरभजन के इस बिहेवियर के चलते उन्हें आईपीएल से निलंबित कर दिया गया, साथ ही 5 इंटरनेशनल मैचों के लिए बैन भी लगा दिया।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari