अगर आपका बैंक का कोई काम पेंडिंग पड़ा हुआ है तो जल्‍द उसको इसी महीनें निपटा लिजिए। ऐसा हम इसलिए कह रहें हैं क्‍योंकि जुलाई में 11 दिनों के लिए बैंक बंद रहेंगे। आईए आपको बताते है जुलाई में कौन-कौन से वो दिन है जब बैंक नहीं खुलेंगे।

देश में होगी हड़ताल
बताया जा रहा है कि जुलाई में पूरे देश में हड़ताल रहेगी जिसकी वजह से बैंक बंद रहेंगे। इसके साथ ही ईद, पहला और चौथा शनिवार एवं पांच रविवार की छुट्टी मिलाकर पूरे 11 दिनों तक बैंक नहीं खुलेंगे। 3, 10, 17, 24 और 31 जुलाई को रविवार की छुट्टी रहेगी। 6 जुलाई को ईद की छुट्टी रहेगी और 12 एवं 28 जुलाई को स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर की हड़ताल रहेगी, 13 जुलाई को देशव्यापी हड़ताल की वजह से बैंक बंद रहेंगे और 29 जुलाई को यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के बंद होने के कारण बैंकों में किसी भी तरह का काम नहीं हो सकेगा।

इन दिनों कोई काम नहीं
कुल मिलाकर कहे तो जुलाई में 2,3,6,10,12,13,17,23,24,28 और 31 तारीख को बैंकों में किसी भी तरह का कामकाज नहीं रहेगा। ऐसे में अगर आपके बैंक से रिलेटेड तमाम जरूरी काम नहीं हुए है तो उसको अभी ही निपटा ले क्योंकि हो सकता है इन छुट्टियों के कारण आपके काम लंबे वक्त के लिए अटके रह जाएं।

Business News inextlive from Business News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma