एचबीओ के चर्चित टीवी शो गेम ऑफ थ्रोंस का छठवां संसकरण शुरू होने वाला है। ऐसे में खबर आ रही है कि अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा ने इस सीजन को सबसे पहले देखने की इच्‍छा जाहिर की है।


निर्माताओं से की नए सीजन की प्रतियों की मांग यदि सूत्रों की माने तो एचबीओ टीवी सीरीज गेम ऑफ थ्रोंस के कार्यक्रम संचालकों डेविड बेनोफ और डी.बी. वेस ने पुष्टि की है कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा इस टीवी सीरीज़ के छठे सीजन के ताजे वर्ज़न की प्रतियां पहले से ही लेना चाहते हैं। सीरीज़ के प्रीमियर के मौके पर वेस ने कहा, 'हम दोनों के लिए यह जानना एक अद्भुत खुशी का लम्हा था कि राष्ट्रपति एपिसोड्स की प्रतियां पहले ही लेना चाहते हैं।' वेस ने कहा कि 'वह एक आश्चर्यजनक लम्हा था।' यह पूछे जाने पर कि क्या ओबामा की इच्छा पूरी कर दी गई है, वेस ने कहा, 'हां, जब कमांडर-इन-चीफ कहते हैं, 'मैं एपिसोड्स पहले ही देखना चाहता हूं, तो आप क्या करेंगे।' भारत में 'गेम ऑफ थ्रोन्स' के छठे वर्ज़न का प्रीमियर 'स्टार वर्ल्ड प्रीमियर एचडी' पर 26 अप्रैल को जारी होगा।


क्या है गेम ऑफ थ्रोंस

लेखक आर आर मार्टिन के उपन्यास ए सांग ऑफ आइस एंड फायर पर आधारित टीवी सीरीज का नाम है गेम ऑफ थ्रोंस। ये आठ उपन्यासों की श्रंखला है और प्रत्येक पर एक सीरीज का एक सीजन आधारित है। इस साल अप्रैल में शो का छठवां सीजन प्रारंभ हो रहा है। ये कहानी मानवीय भावनाओं, अपेक्षाओं और आकांक्षाओं का उनके चरम पर प्रस्तुतिकरण करती है। इस लोकप्रिय सीरीज की खास बात ये है कि इसमें नायक भी पराजित हो सकते हैं और बराई अक्सर ज्यादा ताकतवर होती है इसका बड़ा स्ट्रांग प्रेजेंटेशन किया गया है।

inextlive from World News Desk

Posted By: Molly Seth