बारबाडोस में खेले जा रहे भारत और वेस्ट इंडीज़ के दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन बारिश के कारण खेल बार-बार रुका है. भारत के 201 रनों के जवाब में वेस्ट इंडीज़ की टीम 98 रनों पर पाँच विकेट गँवा चुकी है.


पहले दिन भारत की टीम मात्र 201 रनों पर सिमट गई थी जबकि वेस्ट इंडीज़ की टीम खेल ख़त्म होने तक केवल 30 रनों पर तीन विकेट खो चुकी थी।दूसरे दिन भारतीय गेंदबाज़ों ने हावी होने का प्रयास किया और इशांत शर्मा ने जल्द ही दो विकेट लिए। दूसरे टेस्ट मैच का विस्तृत स्कोरवेस्ट इंडीज़ का स्कोर केवल 53 रन था जब बिशू को इशांत शर्मा ने कोहली के हाथों कैच कराया। तब उनका व्यक्तिगत स्कोर 13 रन था।इसके बाद इशांत ने सरवन को एलबीडब्ल्यू आउट किया जब उनका व्यक्तिगत स्कोर था 18 रन और वेस्ट इंडीज़ का स्कोर 57 रन था।लेकिन इसके बाद मार्लोन सेम्यूल्स और चंद्रपॉल ने वेस्ट इंडीज़ की पारी को कुछ संभालने की कोशिश की और बारिश के कारण मैच रुकने तक दोनों के बीच 41 रनों की साझेदारी हुई थी।
चंद्रपॉल 20 रन बनाकर और सेम्यूल्स 21 रन बनाकर क्रीज़ पर हैं।

पहला दिन बल्लेबाज़ों के लिए बुरापहला दिन दोनों टीमों के बल्लेबाज़ों के लिए बुरा साबित हुआ था जब दोनों टीमों को मिलाकर 13 विकेट गिरे। वेस्टइंडीज़ के कप्तान डेरेन सैमी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया था। दोपहर बाद चाय के समय तक भारत की टीम 201 रनों के आंकड़े पर सिमट गई थी।


उसके बाद वेस्ट इंडीज़ के बल्लेबाज़ मैदान में उतरे लेकिन भारतीय गेंदबाज़ों ने पाँच रनों पर ही सलामी बल्लेबाज़ों - बैरथ और सिमन्स दोनों को पेविलियन भेज दिया।बैरथ इशांत की गेंद पर तीन रनों के निजी स्कोर पर कोहली को कैच दे बैठे जबकि सिमंस का कैच कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पकड़ा जब उनका स्कोर मात्र दो रन था।ब्रावो को मिथुन की गेंद पर धोनी ने लपका जब उनका स्कोर नौ रन था और टीम का स्कोर 30 रन था।

Posted By: Inextlive