। किदवर्ई नगर एरिया में कई दिनों से सीवर प्रॉब्लम के चलते लोग परेशान थे. 15 दिनों से किदवई नगर सोटे बाबा मंदिर चौराहे पर धंसी सीवर लाइन को बदलने का काम वेडनेसडे को शुरू हो गया. चौराहे के किनारे बड़ा नाला धंसने की वजह से नीचे से गई सीवर लाइन डैमेज हो गई थी. जिससे 500 मकानों को सीवर प्रॉब्लम को फेस करना पड़ रहा था.

कानपुर (ब्यूरो)। किदवर्ई नगर एरिया में कई दिनों से सीवर प्रॉब्लम के चलते लोग परेशान थे। 15 दिनों से किदवई नगर सोटे बाबा मंदिर चौराहे पर धंसी सीवर लाइन को बदलने का काम वेडनेसडे को शुरू हो गया। चौराहे के किनारे बड़ा नाला धंसने की वजह से नीचे से गई सीवर लाइन डैमेज हो गई थी। जिससे 500 मकानों को सीवर प्रॉब्लम को फेस करना पड़ रहा था। जलकल ने वेडनेसडे दोहपर को मेन रो को दोनों ओर से बैरीकेडिंग लगाकर रोड बंद कर काम शुरू कराया। जलकल अधिकारियों ने बहता कि काम थर्स डे तक पूरा कर लिया जाएगा।

नाले के स्लैब से सीवर लाइन हुई डैमेज
साइट नंबर एक चौराहे से किदवई नगर मिक्की हाउस जाने वाले रूट पर सोटे बाबा चौराहे पर नाला धंस गया था। बड़े क्षेत्र में नाला धंसने को बनाने जब नगर निगम जोन 3 के अधिकारी व कर्मचारी पहुंचे तो पता चला नाले के स्लैब के वजन की वजह से नीचे से जा रही 4 एमएम डायस की मोटी सीवर लाइन भी डैमेज हो गई। इसे बनाने के लिए नगर निगम ने जलकल को जानकारी दी, और गड्ढे को चारों ओर से बंद कर दिया था। करीब दो वीक से काम रुका हुआ था।

पांच सौ मकानों को मिलेगी राहत
जलकल जेई अश्वनी यादव ने बताया कि 4 लाख रुपये के बजट से 400 मीटर सीवर लाइन चेंज की जानी है। जिसका काम शुरू कर दिया गया है। पुरानी लाइन को बदलकर नई लाइन डाली जा रही है। इससे करीब 500 मकानों में सीवर की समस्या ठीक हो जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके बाद क्षतिग्रस्त नाला भी ठीक किया जाएगा। जेई अश्वनी यादव ने बताया कि देर रात तक काम पूरा कर लिया जायेगा। थर्सडे को लाइन शुरू कर दी जाएगी।

मेन रोड को बंद किया, लगा जाम
सीवर लाइन चेंज करने के लिए वेडनेसडे मार्निंग जलकल ने साइट नंबर वन जाने वाली रोड को बंद कर दिया। जिससे रोड पर जाम लग गया। टू विलर और फोर विलर व्हीकल को किदवई नगर लेबर कॉलोनी की गलियों में इंट्री करने मेन रोड पर आना पड़ा। देर शाम तक यह प्रॉब्लम रही।

Posted By: Inextlive