- मेला क्वीन व मुंबई के डांस ट्रूप ने मंच पर दिखाया जलवा

- मेले के आखिरी दिन उमड़ी भीड़, फैमिली संग पहुंचे शहरवासी

BAREILLY:

रोटरी क्लब ऑफ बरेली के चल रहे 55वें महान दिवाली मेला का संडे को समापन हो गया। आखिरी दिन मेले में करीब 5 हजार लोग मौजूद रहे। आयोजित कॉम्पिटीशन का लुत्फ लेने के लिए मेले में लोग फैमिली संग ज्वॉइन कर संडे को फनडे बना लिया। फूड प्लाजा और मंच के कार्यक्रमों का लुत्फ लेने के साथ ही स्टॉल्स पर मनपसंद प्रोडक्ट्स की शॉपिंग की। समापन के मौके पर आतिशबाजी संग डांस ट्रूप्स की परफार्मेस ने समां बांध दिया। इस दौरान क्लब के रवि मेहरा, नरेश मलिक, विनय कृष्ण, संजीव औतार अग्रवाल, प्रधीर गुप्ता, समेत अन्य मेंबर्स मौजूद रहे।

विनर्स के चेहरे खिले

मेले में मंडे को कई प्रोग्राम्स ऑर्गनाइज किए गए। मेला क्वीन का सेलेक्शन करने में जजेज को काफी मशक्कत करनी पड़ी। इसके लिए प्रतियोगिता की प्रतिभागियों से सवाल जवाब किए गए। डांस व अन्य कल्चरल एक्टिविटी में उनका परफार्मेस चेक करने के बाद मेला क्वीन के खिताब से नवाजा गया। मेलाक्वीन में देर रात ब्यूटी विद ब्रेन को ताज से नवाजा गया। तो वहीं, बेस्ट कपल में जीवनसाथी को परखने का मौका दिया गया। इसके बाद शुरू हुई म्यूजिकल नाइट में कलाकारों की परफार्मेस ने गजब का समां बांध दिया। जिसने कॉम्पिटीशन से अट्रैक्ट हुए ऑडियंस देर रात तक ग्राउंड में थमी रही।

Posted By: Inextlive