इलाहाबाद की बास्केटबाल प्लेयर वैष्णवी यादव का इलाहाबाद जंक्शन पर स्वागत

ALLAHABAD: मलेशिया में आयोजित बास्केटबाल प्रतियोगिता में इंडिया टीम की ओर से खेल कर लौट रही इलाहाबाद के छोटाबघाड़ा जवाहरगंज एरिया की वैष्णवी यादव पुत्री सुरजीत कुमार यादव ने नोएडा में आयोजित जूनियर नेशनल बास्केट बाल प्रतियोगिता में यूपी का झंडा बुलंद कर दिया। यूपी की तरफ से नोएडा में हुए फाइनल मुकाबले में सिल्वर मेडल जीत कर लौटी वैष्णवी का इलाहाबाद स्टेशन पर शनिवार को जोरदार स्वागत किया।

यूपी का रोशन की नाम

वैष्णवी ने बताया कि मलेशिया में इंडिया टीम को तीन मैच खेलने का मौका मिला। दो मैचों में इंडिया की टीम ने विपक्ष की टीम के धूल चटा दिया। एक मैच हाथ से निकल जाने की वजह से टीम फाइनल में प्रवेश नहीं कर सकी। वहां से लौटने के बाद नोएडा में आयोजित जूनियर नेशनल बास्केट बाल प्रतियोगिता में यूपी टीम की ओर से उन्होंने मैच खेला। बताया कि कड़ी मशक्कत के बीच 51 वर्ष बाद जूनियर नेशनल बास्केट बाल प्रतियोगिता में यूपी की टीम फाइनल खेली। जिसमें उन्हों ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया।

Posted By: Inextlive