एस शोबिज की न्यूज के अकॉर्डिंग स्कॉट्सडेल के बैरेट जैक्सन ऑक्शन कंपनी में हुए आक्शन में बैटमैन सीरीज की फेमस स्टाइलिश कार को 46 करोड़ अमेरिकी डॉलर में परचेज किया गया.


अपने आप में अनोखी यह कार 19 फुट लंबी है जो 1955 में बनी एक कार में चेंजेस के बाद बनायी गयी थी। इस लिंकन फ्युचूरा कार को महज 1 डालर में खरीदा गया था जिसे तमाम चेजेज के बाद प्रेजेंट लुक में सामने लाया गया। आक्शन में इस कार को जीतने वाले शख्स का नाम रिक शैंपेन है जो लास्ट 15 इयर से आक्शन में पार्टिसिपेट करते आ रहे हैं। कार को हासिल करके रिक काफी एक्साइटेड हैं यहां तक कि वो इस कार को अपने लिविंग रूम में रखने के लिए अपने घर की एक वॉल तोड़ने को भी रेडी हैं।  
जॉर्ज बैरिस ने ट्वंटिएथ सेंचुरी फॉक्स से मिले 15 थाउजेंड डॉलर की हेल्प से इस कार को नया रूप दिया था, फोर्ड मोटर कंपनी के स्टाइलिस्ट बिल चिमिड, डॉग पूल ने ये कार बनायी गयी थी। वी8 इंजन वाली बैटमैन की कार केप्ड कुरसेडर नाम से फेमस है। कार के फीचर्स में इमरजेंसी बैट टर्न लीवर, बैट रे, ऑटोमैटिक फायर एक्टिंगशर, मोबाईल बैट कमप्यूटर,  बैट बीम,  इमरजेंसी टायर इंफ्लेटर,  बैट स्मोक स्क्रीन, वॉय कंट्रोल बैटमोबाईल रिले यूनिट,  बैट फोटोस्कोप, बैट फोन,  पुलिस बैट कन इन स्विच,  मोबाइल ट्रैकिंग स्कोप और रिमोट बैट कंप्यूटर स्विच शामिल हैं।

Posted By: Inextlive