-यूआईईटी के आईटी स्टूडेंट को पीटकर किया लहूलुहान, बम भी फोड़ा,

चीफ प्रॉक्टर ने बैठाई जांच

KANPUR: सीएसजेएमयू में ट्यूजडे को बीबीए के अराजक स्टूडेंट्स जमकर बवाल काटा। आईटी फाइनल इयर के एक स्टूडेंट को अपना नाम न बताने पर जमकर पीटा। एमएसएमई के पास बम भी फोड़ा। घायल छात्र को फैकल्टी मेंबर इलाज के लिए एसपीएम हॉस्पिटल ले गए। मामले की जानकारी मिलने पर यूआईईटी के स्टूडेंट्स ने शाम को मेन गेट पर विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी की। सूचना मिलते ही कल्यानपुर पुलिस के अलावा कई थानों की फोर्स यूनिवर्सिटी कैंपस पहुंच गई। स्टूडेंट्स को समझाबुझाकर शांत कराया। हालांकि किसी ने रिटेन में पुलिस को कंपलेन नहीं दी।

40 स्टूडेंट के साथ पहुंचा

कैंपस सूत्रों के मुताबिक, दोपहर करीब एक बजे बीबीए स्टूडेंट सौरभ शुक्ला यूआईईटी के आईटी डिपार्टमेंट आया। उसने वहां खड़े आईटी थर्ड इयर के स्टूडेंट मंकेश्वर से फाइनल इयर के एक छात्र के बारे में जानकारी मांगी। मंकेश्वर जानकारी होने से इंकार किया तो बीबीए स्टूडेंट्स ने उसे लात घूंसो से पीटा। मंकेश्वर की नाक खून निकलने लगा। आरोपी छात्र धमकी देते हुए निकल गए। इस मैटर की शिकायत एचओडी ने चीफ प्राक्टर नीरज सिंह से की जिस पर उन्होने जांच बैठा दी।

Posted By: Inextlive