पॉर्लियामेंट इलेक्शन के लिए वोटिंग की तारीख नजदीक आते ही सभी पार्टियां वोटर्स को रिझाने में लग गई हैं. वहीं किसी कारण से रूठे कार्यकर्ताओं को मनाने के लिए शीर्ष नेतृत्व भी लग गया है. शहर में बीजेपी कैंडिडेट को लेकर कई नेताओं की नाराजगी सामने आ चुकी है. ऐसे में अंतर्कलह मिटाने और रूठे पदाधिकारियों को मनाने के लिए गृह मंत्री अमित शाह 28 अप्रैल को कानपुर होंगे. शाम 5 बजे से 8 बजे तक वह चौथे चरण वाली सीटों पर तैयारियों को लेकर बैठक लेंगे.

कानपुर (ब्यूरो)। पॉर्लियामेंट इलेक्शन के लिए वोटिंग की तारीख नजदीक आते ही सभी पार्टियां वोटर्स को रिझाने में लग गई हैं। वहीं किसी कारण से रूठे कार्यकर्ताओं को मनाने के लिए शीर्ष नेतृत्व भी लग गया है। शहर में बीजेपी कैंडिडेट को लेकर कई नेताओं की नाराजगी सामने आ चुकी है। ऐसे में अंतर्कलह मिटाने और रूठे पदाधिकारियों को मनाने के लिए गृह मंत्री अमित शाह 28 अप्रैल को कानपुर होंगे। शाम 5 बजे से 8 बजे तक वह चौथे चरण वाली सीटों पर तैयारियों को लेकर बैठक लेंगे। बैठक में क्षेत्रीय प्रभारी और क्षेत्रीय अध्यक्ष के साथ साथ क्लस्टर इंचार्ज, चुनाव संचालन समिति में लोकसभा प्रभारी, संयोजक, बूथ प्रबंधन प्रमुख एवं जिलाध्यक्षगण रहेंगे। बीजेपी के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने बताया कि अमित शाह के प्रस्तावित कार्यक्रम और रात्रि विश्राम को देखते हुए तैयारियां की जा रही हैं।

वोटर्स को मनाने आएंगे पीएम मोदी
वहीं वोटर्स को लुभाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मई के प्रथम सप्ताह में शहर आएंगे। जल्द ही मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी होगा। पीएम रोड शो करेंगे या फिर जनसभा, इसकी जानकारी अभी तक स्थानीय प्रशासन को नहीं मिल पाई है, लेकिन पुलिस प्रशासन ने अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैैं। साउथ सिटी के राष्ट्रीय इंटर कॉलेज और निराला नगर ग्राउंड का पुलिस अधिकारियों ने निरीक्षण किया है।

ये है अमित शाह का प्रोग्राम
अमित शाह संडे शाम को शहर आयेंगे। वे यहां तिलकनगर स्थित होटल विजय कॉन्टिनेंटल में पार्टी की लोकसभा चुनाव संबंधित बैठक लेंगे। अमित शाह 28 अप्रैल को इटावा में दोपहर एक जनसभा को संबोधित कर 3:30 बजे हेलीकॉप्टर से कानपुर के पुलिसलाइन में बने हेलीपैड पर आयेंगे। यहां से वह सीधे विजय कॉन्टिनेंटल होटल पहुंचेंगे। जहां शाम 5:00 बजे से बैठक होगी।

Posted By: Inextlive