संडे को वैसे ऑफिस से छुट्टी का दिन होता है. इस दिन श्रीनिवासन को भी बीसीसीआई के ऑफिस से छुट्टी मिल सकती है. इस मीटिंग में श्रीनिवास की छुट्टी की तैयारी की जा सकती है.


साउथ जोन के उपाध्यक्ष शिवलाल ने कहा कि चेन्नई में सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर चेन्नई में यह बैठक बुलाई जाएगी. इससे पहले बीसीसीआई के संयुक्त सचिव और बीजेपी लीडर अनुराग ठाकुर ने भी यह बैठक जल्द से जल्द बुलाने की मांग की थी.  बीसीसीआई में बगावत सीमेंट कंपनी के मालिक सीमेंट लगाकर बीसीसीआई की कुर्सी पर चिपक गए हैं. बीसीसीआई चीफ एन श्रीनिवासन जिद पर अड़े हैं कि वे अपनी कुर्सी नहीं छोड़ेंगे. मगर बीसीसीआई के पावरफुल बॉस के अगेंस्ट अब अपनों ने ही बगावत शुरू कर दी है.


अभी तक इस मामले में बीसीसीआई के उपाध्यक्ष अरुण जेटली ने मुंह नहीं खोला था मगर उन्होंने मीडिया को दिए एक स्टेटमेंट में कहा कि एक दिन का इंतजार करिए आपको बड़ी खबर मिलेगी. उनका इशारा श्रीनिवासन के इस्तीफे की तरफ ही था. इस समय आईपीएल कमिश्नर राजीव शुक्ला, बीसीसीआई संयुक्त सचिव राजीव शुक्ला और पूर्व बीसीसीआई चीफ शरद पवार उनसे इस्तीफा देने के लिए कह चुके हैं. संजय जगदाले और अजय शिर्के का इस्तीफा

अपने दामाद को बचाने के लिए बेशर्मी दिखा रहे बीसीसीआई प्रमुख एन.श्रीनिवासन को कुर्सी छोड़ता न देख बोर्ड के मेम्बर्स ने उनके खिलाफ बगावत शुरू कर दी है. बगावत का झंडा बुलंद किया बोर्ड के कोषाध्यक्ष अजय शिर्के और सचिव संजय जगदाले ने. फ्राइडे को दोनों ने अपने पद छोड़ दिए. जगदाले के इस्तीफे के साथ ही श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन मामले की कथित जांच भी खटाई में पड़ गई है, क्योंकि हाईकोर्ट के दो रिटायर्ड जज के साथ जगदाले भी उस तीन सदस्यीय समिति में शामिल थे जिन्हें इस मामले की जांच करनी थी. जगदाले ने कहा कि वह इस समिति से भी हट रहे हैं. ICC ने spot fixing पर BCCI को भेजा था अलर्ट आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग और सट्टेबाजी कांड में रोज नए चौंकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं. गुरुनाथ मयप्पन से पुलिस पूछताछ के दौरान पता चला कि आईसीसी ने आईपीएल-6 के शुरू में उसे चेताया था कि वह सटोरियों से दूर रहे जिससे उनके ससुर और बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन की परेशानियां बढ़ गई हैं. इस संबंध में श्रीनिवासन ने कहा कि गुरुनाथ या अन्य किसी को लेकर बीसीसीआई को आईसीसी से कोई चेतावनी नहीं मिली थी.

Posted By: Garima Shukla