बिहार में क्रिकेट संघ को लेकर बड़ी खबर है कि यहां भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड BCCI की स्‍थानीय इकाई बिहार क्रिकेट संघ BCA होगा। वो बात और है कि अभी बिहार क्रिकेट संघ को बीसीसीआई की ओर से पूरी तरह से मान्‍यता नहीं मिली है।

ऐसी है जानकारी
बताया गया है कि फिर भी बिहार अब बीसीसीआई के एसोसिएट टूर्नामेंट में आगे बढ़कर हिस्सा ले सकेगा। इन टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए बिहार क्रिकेट संघ की ओर से ही अब बिहार की टीम तैयार की जाएगी। इसके इतर बिहार को रणजी के साथ ऐसे किसी भी क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलने का मौका नहीं मिलेगा।
अभी लग जाएगा तीन साल का समय
गौरतलब है कि ऐसे टूर्नामेंट में सिर्फ बीसीसीआई की पूर्ण मान्यता प्राप्त राज्य ही हिस्सा ले सकते हैं। अभी फिलहाल बिहार में बीसीए को जमीनी स्तर पर क्रिकेट आयोजित करवाने के लिए लगभग तीन साल का समय दिया गया है।
बैठक में ये थे मौजूद
शनिवार को पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में यह फैसला लिया गया है। बैठक में प्रमुखता के साथ बीसीसीआई के जीएम रत्नाकर शेट्टी, बिहार सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री शिवचंद्र राम, बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सह बिहार के वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी और संघ के सचिव रविशंकर प्रसाद सिंह सहित कई अधिकारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

inextlive from Cricket News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma