आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की जीत का सिलसिला जारी है। उसने ग्रुप बी के मुकाबले में जिंबाब्वे को 10 विकेट से रौंदकर जीत दर्ज की। इस जीत के हीरो बने शुभम गिल जिन्होंने 59 गेंदों में 90 रनों की पारी खेली। बहरहाल इस मैच में अगर किसी बात की सबसे ज्याद चर्चा हो रही है तो वह उनका विराट कोहली स्टाइल शॉर्ट-आर्म प्रहार है।

बल्ले से किया गेंद पर कोहली सरीखा प्रहार
गिल ने अपनी तूफानी पारी के दौरान 13 चौके व 1 सिक्स जड़ा। उन्होंने जो सिक्स लगाया वह हूबहू विराट कोहली के इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए शॉट सरीखा नजर आता है। गिल ने यह सिक्स मैच के 14वें ओवर के दौरान नुंगु की गेंद पर लगाया। गेंद को उन्होंने मिड विकेट के ऊपर से छह रनों के लिए बाउंड्री लाइन के ऊपर से बाहर भेजा।
कोहली ने दिखाया था यह कमाल
बता दे कि गिल से पहले ठीक ऐसा ही छक्का भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंहड के खिलाफ लगाया था। विराट कोहली ने वनडे मैच के दौरान 34वें ओवर में क्रिक्स वोक्सग की गेंद पर इसी तरह का छक्का जड़ा था। शुभम गिल इन दिनों जोरदार फॉर्म में हैं और रन बनाने का कोई भी मौका हाथ से जाने नहीं दे रहे हैं।
गिल पर अब सबकी नजर
इस शानदार पारी के बाद शुभम गिल पर अब सारे फैंस की नजर होगी। क्योंकि मैच के दौरान सभी लोग ऐसा सिक्स देखने की इच्छा जाहिर करते हैं। बता दें कि बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेट टीम के ऑफिशियल ट्विटर पेज पर एक वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और युवा बल्लेबाज शुभम गिल के शॉट्स को दिखाया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए बीसीसीआई ने लिखा है कि 'जैसा सिक्स विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ जड़ा था, ठीक वैसा ही कारनामा अब शुभम गिल ने कर दिखाया है'।

 

SPECIAL: @imVkohli invents short-arm jab & Shubman Gill reproduces it at #U19CWC
Here's the comparison of the unique shot -https://t.co/0PsVpk1lvR pic.twitter.com/3QfzQIBTue

— BCCI (@BCCI) January 19, 2018 Posted By: Mukul Kumar