देश में कोरोना से बचाव के लिए लॉकडाउन लगाया गया है। जिसके चलते पूर्ण पाबंदी लगी है। यहां तक की बीसीसीआई ऑफिस भी बंद पड़ा है। मगर अब खबर आ रही कि बोर्ड के वाइस प्रेसीडेंट ने इस्तीफा दे दिया।

नई दिल्ली (पीटीआई)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के वाइस प्रेसीडेंट माहिम वर्मा ने सोमवार को इस्तीफा दे दिया। वर्मा ने अपने राज्य निकाय, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड, के सचिव के रूप में कार्यभार संभालने के बाद बीसीसीआई उपाध्यक्ष के पद से इस्तीफा दिया है। वर्मा ने पीटीआई को इस बात की पुष्टि की कि राज्य के निकाय चुनाव लडऩे के बाद यह केवल औपचारिकता थी और उनकी टीम पिछले महीने सत्ता में आई थी। वर्मा ने सोमवार को पीटीआई से कहा, "मुझे अपने राज्य संघ का ध्यान रखने की जरूरत है जो सुचारू रूप से नहीं चल रहा था। मैंने अपना इस्तीफा सीईओ राहुल जौहरी को भेज दिया है। मुझे यकीन है कि यह स्वीकार कर लिया जाएगा क्योंकि वरिष्ठ पदाधिकारी लूप में हैं।"

इस नियम के चलते वर्मा को छोडऩी पड़ी कुर्सी

माहिम वर्मा के इस्तीफा देने की दूसरी वजह बीसीसीआई का वो नियम है, जो एक व्यक्ति को दो पदों पर रहने की अनुमति नहीं देता। उन्होंने कहा, "मैं पहले ही सचिव (जय शाह) को अपनी मजबूरियों के बारे में बता चुका हूं। अगर मैं पीछे नहीं हटता और राज्य निकाय का प्रभार ले लेता, तो संघ गड़बड़ा जाता। इसीलिए मैंने चुनाव लड़ा।" बीसीसीआई के नियम के अनुसार, रिक्त पद को भरने के लिए 45 दिनों में एक विशेष आम बैठक बुलाई जानी चाहिए, लेकिन बोर्ड के लिए निर्धारित समय सीमा को बनाए रखना बहुत मुश्किल होगा क्योंकि देश लॉकडाउन में है।

कोरोना के चलते खाली रह सकता है पद

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया, 'हम कोविड-19 महामारी के मद्देनजर एक दूसरे लॉकडाउन के लिए जा रहे हैं। इसलिए हम 45 दिनों में एसजीएम होने के बारे में कैसे सोच सकते हैं? जाहिर है कि संवैधानिक मानदंडों के अनुसार रिक्ति को भरा जाएगा, लेकिन स्थितियों के सामान्य होने के बाद।' हालांकि अब तक, इस बात पर कोई स्पष्टता नहीं है कि इस खाली पद के लिए संभावित उम्मीदवार कौन हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari