- 18 फरवरी से 27 फरवरी तक प्रदेश के सभी मंडलों में होगी परीक्षा

- 11 खेलों में तीन कॉलेजों के लिए कक्षा 6 के लिए चुने जाएंगे छात्र

- मेरठ में 22 और 23 फरवरी को लिए जाएंगे ट्रायल

Meerut : यूपी के स्पो‌र्ट्स कॉलेज में एडमिशन के लिए तैयार हो जाइए। 18 फरवरी से सभी मंडलों के स्टेडियमों में प्रदेश के तीन स्पो‌र्ट्स कॉलेज में एडमिशन के लिए प्रारंभिक परीक्षा शुरू हो जाएगी। प्रमुख सचिव खेल की ओर से आए आदेशों के अनुसार ये ट्रायल 27 फरवरी तक जारी रहेंगे। उसके बाद मुख्य परीक्षा के तीनों स्पो‌र्ट्स कॉलेजों की ओर रुख करना होगा। अगर बात मेरठ की करें तो 22 और 23 फरवरी को ट्रायल होंगे।

मेरठ इन खेलों की प्रारंभिक परीक्षा

22 फरवरी को हॉकी वालीबॉल एवं बैडमिन्टन (बालक/बालिका वर्ग), फुटबॉल एवं तैराकी (बालक वर्ग) और जूडो (बालिका वर्ग) के होंगे। 23 फरवरी को एथलेटिक्स एवं क्रिकेट (बालक वर्ग), जिम्नास्टिक एवं कुश्ती (बालक/बालिका वर्ग) और कबड्डी (बालक वर्ग) की होगी। प्रारंभिक चयन परीक्षा में शारीरिक परीक्षा के 50 अंक, जिनमें 100 मीटर दौड़, 800 मीटर दौड़, स्टैंडिंग ब्रॉड जंप, शटल रन और मेडिसिन बॉल थ्रो 10-10 मा‌र्क्स के होंगे। स्किल टेस्ट 30 अंकों का होगा। खेल टेस्ट 20 अंकों का होगा। उसी दिन सभी के रिजल्ट घोषित कर दिए जाएंगे। सभी को कम से कम 40 फीसदी अंक लाने ही होंगे।

मार्च में होंगे मेन एग्जाम

9 से 18 मार्च तक तीनों स्पो‌र्ट्स कॉलेज में मुख्य परीक्षा आयोजित की जाएगी। आरएसओ मुद्रिका पाठक ने बताया कि जो बच्चे प्रारंभिक परीक्षा में पास हो जाएंगे। उन्हें तीनों कॉलेजों में मेन परीक्षा में भाग लेना होगा। तीनों कॉलेजों में डिफ्रेंट खेलों की परीक्षा ली जाएगी।

इन खेलों में यहां होंगे मेन एग्जाम

स्पो‌र्ट्स केंद्र डेट

हॉकी स्पो‌र्ट्स कॉलेज 9-10

(बालक वर्ग) लखनऊ मार्च

हॉकी स्पो‌र्ट्स कॉलेज 10-11

(बालिका वर्ग) लखनऊ मार्च

फुटबॉल स्पो‌र्ट्स कॉलेज 12-13

(बालक वर्ग) लखनऊ मार्च

एथलेटिक्स स्पो‌र्ट्स कॉलेज 14-15

(बालक वर्ग) लखनऊ मार्च

क्रिकेट स्पो‌र्ट्स कॉलेज 16-17

(बालक वर्ग) लखनऊ मार्च

वालीबॉल स्पो‌र्ट्स कॉलेज 18-19

लखनऊ मार्च

जिमनास्टिक स्पो‌र्ट्स कॉलेज 9-10

गोरखपुर मार्च

कुश्ती स्पो‌र्ट्स कॉलेज 12-13

गोरखपुर मार्च

तैराकी स्पो‌र्ट्स कॉलेज 9-10

सैफई मार्च

कबड्डी स्पो‌र्ट्स कॉलेज 12-13

सैफई मार्च

जूडो स्पो‌र्ट्स कॉलेज 15 मार्च

सैफई

बैडमिंटन स्पो‌र्ट्स कॉलेज 17-18

सैफई मार्च

Posted By: Inextlive