यह बात सुनकर भले ही आप चौंक रहे होंगे लेकिन अगर सब कुछ ठीक रहा तो नियर फ्यूचर में आप पेट्रोल ही नहीं बल्कि चिल्‍ड बीयर से भी टंकी फुल कराकर अपनी कार में फर्राटा भर सकेंगे। इंग्लैंड के ब्रिस्टल शहर में वैज्ञानिकों ने काफी रिसर्च के बाद एक ऐसी ही एक नई तकनीक ईजाद करने का दावा किया है।

दुनिया को मिला Butanol नाम का नया फ्यूल
यह बात तो आप जानते ही होंगे कि दुनिया भर में बढ़ रही जबरदस्त आबादी के चलते पारंपरिक ईंधन यानी डीजल, पेट्रोल की कमी देखने को मिल रही है। यही वजह है कि पूरी दुनिया में सोलर एनर्जी से लेकर तमाम तरह के दूसरे ईधन को डेवलप करने की कोशिश की जा रही है। ताकि भविष्य में पेट्रोल-डीजल के बिना भी कार और तमाम वह मशीनें चलाई जा सकें। इसी कड़ी में इंग्लैंड की यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिस्टल के वैज्ञानिकों की एक टीम ने मिलकर कई सालों की रिसर्च के बाद एक ऐसी तकनीक डेवलप की है जो Ethanol को Butanol फ्यूल में तब्दील करती है। खास बात तो यह है कि बुटेनॉल, इथेनॉल के कंपैरिजन में ज्यादा बेहतरीन ईंधन है और आने वाले समय में यह पेट्रोल डीजल का बेहतरीन विकल्प बन सकता है।

 

ये 6 फीचर आपके Whatsapp को बना देंगे और भी मजेदार!....

Brewtroleum नाम से कई देशों बिक रहा है बियर से बना बायो फ्यूल
इंग्लैंड के वैज्ञानिक बियर से बनने वाले बुटेनॉल फ्यूल पर अब भी टेस्टिंग करने में बिजी हैं। दूसरी ओर फ्रांस से लेकर न्यूजीलैंड तक कई देशों में बियर के वेस्टेज से बनने वाला बायोफ्यूल Brewtroleum भरवाकर लोग अपनी कारें भी चलाना शुरु कर चुके हैं। वैसे आपको बता दें कि बुटेनॉल फ्यूल पूरी तरह से पेट्रोल का मुकाबला कर सकेगा और किसी भी तरह के वाहन में यूज किया जा सकेगा।

अब ग्रुप एडमिन की परमीशन के बिना Whatsapp ग्रुप में पत्ता भी नहीं हिलेगा, मेंबर्स का क्या होगा? जानिए यहां

Posted By: Chandramohan Mishra