ज्‍यादातर लोग आजकल अपना और अपने परीवार का हेल्‍थ इंश्‍योरेंस कराते है। ऐसे में जरूरी होता है कि सिर्फ प्रीमियम और इंश्‍योरेंस के आधार पर ही किसी हेल्‍थ इंश्‍योरेंस को ना चुनें। इसके अलावा हेल्‍थ इंश्‍योरेंस पॉलिसी के कई ऐसे पहलू होते हैं जिसको खरीदने से पहले आप अपने एजेंट से जरूर पूंछ लें। आइए जानते है कि आखिर कौन से है वो सवाल जिसके जवाब जानकर आप और ज्‍यादा बेहतर पॉलिसी का चुनाव कर पाएंगे।

कौन सी बीमारियां हैं कवर
कोई भी हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने से पहले अपने एजेंट से ये जरूर जान लें कि कौन-कौन सी बीमारियां पॉलिसी के अंदर कवर हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि कुछ पॉलिसी सिर्फ और सिर्फ क्रिटिकल इलनेस को कवर करतीं हैं।
वेटिंग पीरियड
जो हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी आप खरीद रहें है उसमें ये बात जान लें कि उसमें वेटिंग पीरियड कितना है। ऐसा इसलिए क्योंकि अमूमन पहले चार साल तक प्री एग्जिस्टिंग डिजीज को पॉजिसी में कवर नहीं किया जाता था। इसके अलावा आजकल ज्यादातर पॉलिसी 60 से 90 दिन तक क्लेम नहीं लेती हैं।

लिस्ट में क्या है इनक्लूड
जी हां कई पॉलिसी की अपनी एक एक्सक्लूजन लिस्ट होती है जिसको ध्यान से पढ़ना बेहद आवश्यक है।
सब लिमिट की जानकारी
कई हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी में सब लिमिट होता है और कई में नहीं। जिन हेल्थ पॉलिसी में सब लिमिट हो उसमें जान लें कि उसमें कितनी लिमिट है। सब लिमिट क्लाज वाली पॉलिसी एक सीमा के बाद रूम रेंट या डॉक्टर फीस कवर नहीं करती है। इसलिए कोई भी पॉलिसी लेने से पहले सब लिमिट की जानकारी जरूर ले लें।

Business News inextlive from Business News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma